featured देश

तीसरे मोर्चे के लिए कवायद तेज, पटनायक के बाद ममता से मुलाकात करेंगे केसीआर

ूीपुिपुपुि तीसरे मोर्चे के लिए कवायद तेज, पटनायक के बाद ममता से मुलाकात करेंगे केसीआर

नई दिल्ली: 2019 में दिल्ली की गद्दी तक पहुंचने के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और कांग्रेस में जोर आजमाइश जारी है. इन सब के बीच तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने ऐसा कदम उठाया है जिससे दोनों ही प्रमुख पार्टियों के सामने मुश्किलें खड़ी हो सकती है.

तीसरे मोर्चे के लिए कवायद तेज, पटनायक के बाद ममता से मुलाकात करेंगे केसीआर
तीसरे मोर्चे के लिए कवायद तेज, पटनायक के बाद ममता से मुलाकात करेंगे केसीआर

नवीन पटनायक से की मुलाकात

तेलंगाना राष्ट्र समिति के अध्यक्ष राव ने कांग्रेस और बीजेपी से अलग फेडरल फ्रंट बनाने की कवायद शुरू कर दी है. इसी के मद्देनजर कल उन्होंने ओडिशा के मुख्यमंत्री और बीजू जनता दल (बीजद) के प्रमुख नवीन पटनायक से भुवनेश्वर में मुलाकात की. इससे पहले वह आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम के शारदा पीठ गए.

आज ममता बनर्जी से होगी मुलाकात

आज केसीआर ममता बनर्जी से मुलाकात करेंगे. उधर, नेशनल कांफ्रेंस के प्रमुख और जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला ने शुक्रवार को कोलकाता में राज्य सचिवालय में ममता से मुलाकात की थी। विभिन्न क्षेत्रीय दलों के नेताओं की परस्पर मुलाकातों के साथ ही अगले महीने की 19 तारीख को यहां ब्रिगेड परेड ग्राउंड में तृणमूल कांग्रेस की ओर से विपक्षी दलों की रैली भी प्रस्तावित है।

इसे भी पढ़ें- ममता सरकार की याचिका पर HC ने BJP की रथयात्रा पर फिर लगाई रोक

पटनायक से मिलने के बाद केसीआर ने बताया कि अभी तक कुछ ठोस नहीं उभरा है। हम परस्पर बातचीत कर रहे हैं। हम लोग फिर मिलेंगे और विचार-विमर्श करेंगे कि कैसे ‘गैर भाजपा-कांग्रेस’ तीसरे मोर्चे को साकार किया जा सकता है।

इसे भी पढ़ें- कांग्रेस के शपथ ग्रहण में माया,ममता,अखिलेश के नहीं पहुंचने पर खड़े हुए सवाल..

वहीं, पटनायक ने कहा कि केसीआर अपनी जीत के बाद जगन्नाथ पुरी दर्शन करने आए थे तो उनसे भी मुलाकात की। हमने अभी लोकसभा चुनाव के बारे में नहीं सोचा है लेकिन कई मुद्दों पर चर्चा की है, जिसमें समान विचारधारा वाले दलों के बीच दोस्ती की बात भी शामिल है।

Related posts

खुलासा: इस्तीफा देने से पहले नीतीश ने लालू से की थी बात, मांगी थी माफी- सूत्र

Pradeep sharma

हादसा: कलिंग उत्कल एक्सप्रेस के डिब्बे पटरी से उतरे, 35 यात्री घायल, 9 की मौत

Pradeep sharma

रोहिंग्या मुस्लिम पर अमर अब्दुल्ला ने पूछा- खतरे का पता कब लगा ?

Pradeep sharma