धर्म

ऑफिस में रहना है सबसे आगे…तो पढ़ें ये खबर

workplace ऑफिस में रहना है सबसे आगे...तो पढ़ें ये खबर

नई दिल्ली। अपनी जिंदगी में हर कोई सफलता पाना चाहता है। फिर चाहे वो करियर में तरक्की पाने की सफलता हो या फिर अपनी लव-लाइफ को मुकम्मल जगह पर पहुंचाने की। सफलता हर एक की जिंदगी से जुड़ी एक ऐसी चीज होती है जिसे पाने के लिए इंसान किसी भी हद तक जा सकता है। अगर इस समय की बात करें तो भागती -दौड़ती जिंदगी में हर कोई पैसे पाने की होड़ में लगा रहता है। लेकिन अक्सर मेहनत करने के बाद भी आपको अपने काम में जीत नहीं मिलती। चो चलिए आज हम आपको कुछ आसान से वास्तु टिप देंगे जिन्हें अपनाकर आप अपने कार्यक्षेत्र में तरक्की पा सकते हैं।

workplace

– जिस जगह पर आप काम कर रहे है वहां पर कांच की बोतल में मनी प्लांट जरुर लगाए। ऐसा कहा जाता है कि इससे आसपास का माहौल तनाव मुक्त रहता है।

– ऑफिस में बैठने की दिशा उत्तर की तरख रखें। वास्तु के अनुसार उत्तर दिशा में करियर के लिए शुभ होती है।

-ऑफिस में काम करते समय आपका चेहरा दूसरे सहकर्मी की तरफ नहीं होना चाहिए, ये आपकी ऊर्जा को कम करता है।

– ऑफिस में आपकी बैठने वाली जगह के सामने वाली दीवार पर झील ,घाटी ,पंछियों के झुण्ड और उड़ते हुए हवाई जहाज की फोटो लगाये ये आपके कॅरियर को उन्नति प्रदान करेगा।

– ऑफिस को कंमाड करने वाले टीम लीडर की कुर्सी हमेशा कोने में हो क्योंकि वो स्थान उनके लिए शुभ रहता है।

– ऑफिस में किसी भी तरह की वायर्स बिखरे नहीं होना चाहिए इनको समेट कर रखें।

– ऑफिस में बंद घड़ी या बिगड़ी हुई भी कोई वस्तु न रखें। कहा जाता है कि ऐसा करने से शांति भंग होती है।

– पुराने डिब्बें ,अखबार ,या किसी भी चीज को रद्दी में बेचें तो उसकी आमदनी को जरुरत मंद लोगों को दें।

– ऑफिस में जिस जगह पर बैठते हो उस जगह खिड़की या दरवाजा नहीं होना चाहिए।

Related posts

कल है देवउठनी एकादशी, जानिए शुभ मुहूर्त, पूजा विधि

Hemant Jaiman

20 जनवरी 2023 का राशिफल, जानें आज का पंचांग और राहुकाल

Rahul

10 अक्टूबर 2021 का राशिफल: जानें क्या कहता है आपका भाग्यफल

Kalpana Chauhan