धर्म

दीवाली पर करें ये 15 उपाय….हो जाएंगी लक्ष्मी माता प्रसन्न

दीवाली पर करें ये 15 उपाय....हो जाएंगी लक्ष्मी माता प्रसन्न

नई दिल्ली। दीवाली का मतलब है रौशनी का त्योहार यानि कि चारो तरफ उजाला। हिंदू धर्म -ग्रन्थों के अनुसार दीपावली ही एक ऐसा त्योहार है जिस दिन आप धन की देवी लक्ष्मी से धन-धान्य का आर्शीर्वाद ले सकते है। दीवाली पर लोग अपने घरों में दिए जलाकर अंधकार को दूर करते है जो कि एक तरह से अंधेरे पर प्रकाश की विजय का प्रतीक है। लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स देंगे जिसे अपनाकर आपके घर में धन की बारिश हो सकती है।

laxmi_peso_ruprss3

दीवाली के दिन करें ये उपाय घर में होगी लक्ष्मी की बरसात:-

1.दीवाली के दिन स्नान के बाद तुलसी की माला बनाकर उसे लक्ष्मी जी के पैरों में अर्पित करें।

2.दीवाली के दिन गरीब सुहागन को सुहाग की सामग्री दान करें।

3.दीवाली के दिन नई झाड़ू खरीदकर पूजा से पहले घर की सफाई करें।

4.दीवाली के दिन लक्ष्मी जी को घर की बनी मिठाई या फिर खीर का भोग लगाए।

5.लक्ष्मी पूजन के दौरान 16 कौड़ियां, एक मोती शंख, 11 हकीक पत्थर, 108 रक्त गुंजा लक्ष्मी जी का जाप करते हुए रखे।

6.11 गोमती चक्र पूजन में रखे और उन पर हल्दी लगाए।

7.कमल गट्टे की माला से लक्ष्मी मंत्र का जाप करें।

8.दीवाली के दिन माता लक्ष्मी के मंदिर जाकर माता को पोशाक,गुलाब और अगरबत्ती जलाए इससे धन प्राप्ति का मार्ग खुलेगा।

9.दीपावली के दिन तुलसी के पौधे में दिया जलाए इससे आपके घर की नकारात्मक ऊर्जा का नाश होगा।

10.दीवाली के दिन पीपल के पेड़ के नीचे देसी घी के दिए जलाने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती है।

11.धन की देवी लक्ष्मी को श्रृंगार और कपड़े करें अर्पित।

12.किन्नरों को ईनाम के तौर पर दे पैसे और उनसे ले एक सिक्का वापिस लें।

13. हल्दी की गांठों को पीले वस्त्र में रखकर 11 बार “ऊँ वक्रतुण्डाय हुं” का जाप करें।

14.दीवाली की रात में सिंह लग्न में श्री सूक्त का 11 बार पाठ करें और देसी घी का दीपक जलाएं।

15.दीवाली के दिन सुबह नारियल के गोले के मुंह काटकर उसमें चीनी, बुरा, पंचमेवा और देसी घी भर ले। उसके बाद उसे पीपल या फिर बरगद की जड़ के पास उसे गाड़े। लेकिन गाड़ते वक्त इस बात का ध्यान रखें कि गोले का मुहं खुला हो। इससे घर की सुख-समृद्दि बनी रहेगी।

yogesh-jain-astrologer (योगेश जैन, ज्योतिषाचार्य) 

 

Related posts

Padmini Ekadashi Vrat के 5 प्रमुख परिणाम

Trinath Mishra

जानिए भगवान शिव के पूरे रुप के पीछे छिपा रहस्य

shipra saxena

Bageshwar Dham : लगातार उठ रहें थे सवाल, धीरेंद्र शास्त्री के Live Demo ने सबको किया हैरान

Rahul