उत्तराखंड

देवभूमि में पार्टियां टिकटों के बंटवारे को लेकर हुईं संजीदा

dr ramesh pokhariyal देवभूमि में पार्टियां टिकटों के बंटवारे को लेकर हुईं संजीदा

देहरादून। देवभमि में विधानसभा चुनावों को लेकर सभी दल अपनी अपनी तैयारियों में जुटे हुए हैं। सभी पार्टियां टिकट के बंटवारे को लेकर बहुत संजीदा दिख रही हैं।कांग्रेस जहां अपने संभावित उम्मीदवारों के आवेदन लेने शुरू कर दिए हैं। वहीं बीजेपी 2012 की गलती दोहराना नहीं चाहती है। बीजेपी वैसे नेताओं पर दांव खेलना चाहती है जो जिताऊ भी हो और टिकाऊ भी।

dr-ramesh-pokhariyal

भाजपा टिकटों के बंटवारे को लेकर त्रिस्तरीय सर्वे कराने जा रही है। ताकि जीतने वाले उम्मीदवारों को ही टिकट दिया जा सके। बीजेपी 2012 की गलती को एक बार फिर से दोहराना नहीं चाहती है, इसलिए पार्टी अपना कदम फूंक-फूंक कर रख रही है।

बीजेपी सांसद रमेश पोखरियाल का कहना है कि कई बार हम सर्वे भी कराते हैं और टिकट का निर्धारण हमारे पार्लियामेंट्री बोर्ड करेगी।पार्टी ने सभी सीटों पर टिकटों को लेकर काम पूरा कर लिया है। जल्द ही प्रदेश भर के दावेदारों के नाम मांगे जायेंगे।

Related posts

इंदिरा हृदयेश के आवास पर व्यापारियों का प्रदर्शन, आर्थिक पैकेज देने की मांग की

pratiyush chaubey

अल्मोड़ा: कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए पूरी तैयारी में जुटा स्वास्थय विभाग

Rahul

चुनाव प्रचार में दिखा आयेंद्र शर्मा का जलवा

Rahul srivastava