हेल्थ featured

घर में करते हैं चीनी का इस्तेमाल तो हो जाएं सावधान, क्योकि शरीर में घोल रही है जहर

Untitled 44 घर में करते हैं चीनी का इस्तेमाल तो हो जाएं सावधान, क्योकि शरीर में घोल रही है जहर

नई दिल्ली।  अगर आप भी घर में कई चीजों के लिए चीनी का इस्तेमाल करते हैं तो अब से सावधान हो जाएं क्योकि आप जिस चीनी का इस्तेमाल कर रहे हैं वो असल में चीनी नहीं बल्कि वो जहर है जो धीरे धीरे आपके शरीर को नुकसान पहुंचा रही है। एक सर्वे की मानें तो एक व्यक्ति साल में 20 किलोग्राम चीनी का सेवन कर लेता है। इस मिठास की लत नशे के बराबर है, यह कई बीमारियों की जड़ मानी जाती है। जो लोग रोजाना जरूरत से ज्यादा चीनी का सेवन करते हैं, उनके पैक्रियास में इंसुलिन ज्यादा मात्रा में पैदा होना शुरू हो जाता है। शरीर की कोशिकाएं इंसुलिन प्रतिरोध विकसित करने लगती हैं। शरीर में इस बदलाव की वजह से कोशिकाएं ग्लूकोज को आसानी से संग्रहित नहीं कर पाती। जिससे रक्त में चीनी ज्यादा हो जाती है।

घर में करते हैं चीनी का इस्तेमाल तो हो जाएं सावधान, क्योकि शरीर में घोल रही है जहर

शोध में यह बात भी सामने आई है कि चीन के बाद भारत में टाइप-2 डायबिटीज वाले रोगियों की संख्या ज्यादा है। इस बीमारी के मरीजों का संख्या 2045 तक 15.1 करोड़ होने की संभावना है।

इस बारे में हेल्थ एक्सपर्ट का कहना है कि, जब हम चीनी खाते हैं तो मस्तिष्क बड़ी मात्रा में डोपामाइन पैदा करता है। यह अच्छा महसूस करना वाला हार्मोन है। यह अच्छा महसूस होने की भावना केवल 15 से 40 मिनट के लिए ही रहती है। जो सेहत के लिए नुकसानदायक है।

चीनी न्यूरोलॉजिकल समस्याओं जैसे चिंता, डिमेंशिया,तनाव और अल्जाइमर का कारण भी बनती है। इससे याददाश्त पर बुरा असर पड़ते के साथ-साथ कुछ सीखने की क्षमता भी कम होने लगती है।

लोग चीनी का सफेद रंग देखकर बहुत खुश हो जाते हैं लेकिन शोध में यह भी बताया गया है कि सफेद चीनी धीमा जहर है। यह पाचन तंत्र और महिलाओं के हार्मोंनस को नुकसान पहुंचाने का काम करती है।

ये भी पढ़ें:-

अगर आप भी हर दर्द में लेते हैं पेनकिलर तो हो जाएं सावधान क्योकि

एक्सरसाइज बंद करने वाले हो जाए सावधान, नहीं तो हो सकते हैं इसका शिकार

Related posts

पाक ने भारतीय जवानों के सामने टेके घुटने, मीटिंग बुलाने का किया आग्रह

Vijay Shrer

सरकार सदन की कार्यवाही चलाने में रही विफल : मल्लिकार्जुन खड़गे

shipra saxena

जल्द आ रही है राजकुमार राव की फिल्म छलांग, “केयर नी करदा” के बाद दूसरा गाना हुआ रीलीज

Trinath Mishra