featured देश

दिल्ली: अजय माकन ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा

AJAY MAKN दिल्ली: अजय माकन ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा

नई दिल्ली: आगामी लोकसभा चुनाव महज कुछ महीनों बाद हैं. ऐसे में सभी राजनीतिक दल लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गए हैं. चुनाव से पहले अजय माकन ने दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने इसकी वजह खराब स्वास्थ्य बताई है. जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने माकन के इस्तीफे को स्वीकार कर लिया है.

दिल्ली: अजय माकन ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा
दिल्ली: अजय माकन ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा

इस्तीफे के बावजदू माकन पार्टी में सक्रिय रहेंगे माकन 

जल्द ही राहुल गांधी दिल्ली के नए प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा कर सकते हैं. इस्तीफे के बावजदू माकन पार्टी में सक्रिय रहेंगे. वह लोकसभा चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं. अजय माकन ने आज तड़के ट्वीट कर कहा, ”2015 विधान सभा के उपरान्त- बतौर दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष-पिछले 4 वर्षों से, दिल्ली कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा, कांग्रेस कवर करने वाली मीडिया द्वारा एवं हमारे नेता राहुल गांधी द्वारा, मुझे अपार स्नेह और सहयोग मिला है. इन कठिन परिस्थितियों में यह आसान नहीं था! इसके लिए ह्रदय से आभार!”

आम आदमी पार्टी (आप) और कांग्रेस के बीच गठबंधन की अटकलों के बीच कुछ महीने पहले अजय माकन के इस्तीफे की खबर आई थी. हालांकि तब पार्टी ने इससे इनकार किया था. माकन कांग्रेस और आप के बीच गठबंधन का विरोध करते रहे हैं.

अजय माकन ने पिछले साल मई में एमसीडी चुनाव में पार्टी के खराब प्रदर्शन के बाद इस्तीफा दिया था. तब पार्टी ने इस्तीफा नहीं स्वीकार किया था. माकन को 2015 में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया था. इस चुनाव में कांग्रेस का प्रदर्शन काफी खराब रहा और 70 सदस्यों वाली दिल्ली विधानसभा में एक भी सीट जीतने में नाकामयाब रही थी. इससे पहले कांग्रेस लगातार करीब 15 सालों तक दिल्ली की सत्ता में रही थी.

Related posts

Terrorist Attack In Lucknow: संदिग्ध के फोन का डेटा नहीं हुआ रिकवर, एटीएस ने फोन भेजा हैदराबाद

Shailendra Singh

‘अकुला 2 न्यूक्लियर’ बढ़ाएगी भारतीय नौसेना की शक्ति

Rahul srivastava

सरकारी अस्पतालः डॉक्टर नहीं यहां कुत्ते करते हैं इलाज, जानें का है पूरा मामला

Aman Sharma