Breaking News देश

आजादपुर मेट्रो स्टेशन पर युवक ने की आत्महत्या, सुरक्षा पर उठे सवाल

delhi metro 1 आजादपुर मेट्रो स्टेशन पर युवक ने की आत्महत्या, सुरक्षा पर उठे सवाल

नई दिल्ली। सीसीटीवी कैमरे की निगरानी के बाबजूद एक के बाद एक मेट्रो परिसर में हादसे हो रहे है। ताजा मामले में आजादपुर मेट्रो स्टेशन पर एक व्यक्ति ने कूदकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि आत्महत्या करने वाले शख्स का नाम ईश्वर है उसकी उम्र 50साल है। मेट्रो परिसर में आज हुए इस हादसे की शुरूआती छानबीन में अब तक आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

delhi metro 1 आजादपुर मेट्रो स्टेशन पर युवक ने की आत्महत्या, सुरक्षा पर उठे सवाल

मेट्रो सेवा बाधित

आत्महत्या के बाद एक बार फिर से दिल्ली का मेट्रो रूट बाधित रहा। सुबह का वक्त होने के कारण ऑफिस और काम पर जाने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। इस हादसे के बाद वहां मौजूद कई लोगों ने अपना गुस्सा भी प्रशासन के आगे जाहिर किया।

बढ़ रहे हैं आत्महत्या के मामले

मेट्रो में आए दिन आत्महत्या के मामले बढ़ते जा रहे हैं गत दिनों आई एक रिपोर्ट के मुताबिक अब तक गभग 88 लोग अब-तक आत्महत्या करने का प्रयास कर चुके हैं, जिसमें 12 लोगों की मौत हो गई है। जानकारों के मुताबिक खुदकुशी की ज्यादातर घटनाएं एलीवेटेड और भूतल वाले मेट्रो स्टेशनों पर हुई। भूमिगत मेट्रो स्टेशनों पर आत्महत्या के कम ही मामले सामने आए हैं।

आये दिन दिल्ली के मेट्रो स्टेशनों पर ऐसी घटनाएं हो रहीं हैं जो सुरक्षा को लेकर बड़ा सवाल खड़े कर रही हैं।

Related posts

‘कृषि के बारे में जीरो नॉलेज वाले जेटली किसानों के मुद्दे पर दे रहे हैं ज्ञान’- राहुल गांधी

rituraj

चुनाव में मुझे आर्थिक मदद देने को तैयार है केंद्र सरकारः इरोम शर्मीला

Rahul srivastava

अमेरिका देगा भारत को गार्जियन ड्रोन

Rani Naqvi