featured उत्तराखंड राज्य

देहरादूनः पुलिस उपाधीक्षकों को तबदला करते हुए वर्तमान स्थान से दूसरे स्थान पर की गई तैनाती

पुलिस उपाधीक्षकों की तैनाती.. देहरादूनः पुलिस उपाधीक्षकों को तबदला करते हुए वर्तमान स्थान से दूसरे स्थान पर की गई तैनाती

देहरादूनः आज दिनांक 27 दिसम्बर 2018 को पुलिस मुख्यालय उत्तराखण्ड, देहरादून ने पुलिस उपाधीक्षकों को तबदला करते हुए वर्तमान स्थान से दूसरे स्थान पर तैनात कर दिया है। आइए जानते हैं कौन पुलिस अधिकक्षक की कहां हुई नियुक्ति ।

 

पुलिस उपाधीक्षकों की तैनाती.. देहरादूनः पुलिस उपाधीक्षकों को तबदला करते हुए वर्तमान स्थान से दूसरे स्थान पर की गई तैनाती
देहरादूनः पुलिस उपाधीक्षकों को तबदला करते हुए वर्तमान स्थान से दूसरे स्थान पर की गई तैनाती

इसे भई पढ़ेंःउत्तराखण्डःडीएल और आरसी साथ रखने की जरुरत नहीं, अब फोन से होगा काम

आपको बता दें कि पुलिस अधीक्षक चन्द्रमोहन सिंह को देहरादून से सतर्कता अधिष्ठान में नियुक्त किया गया है, शेखर चन्द्र सुयाल –पिथौरागढ़ से देहरादून, राजन सिंह रौतेला – चम्पावत से पिथौरागढ़, प्रकाश चन्द्र देवली – हरिद्वार से पीटीसी नरेन्द्रनगर, अभय कुमार सिंह – रुद्रप्रयाग से हरिद्वार, विजेन्द्रदत्त डोभाल – पीटीसी नरेन्द्रनगर से हरिद्वार, मनोज कुमार ठाकुर – उत्तरकाशी से ऊधमसिंहनगर,धनसिंह तोमर – पौड़ी से 46वीं वाहिनी पीएसी, हरबन्स सिंह – चमोली से एसडीआरएफ देहरादून।

उक्त के अलावा यहां निरीक्षकों के पुलिस उपाधीक्षक पर पदोन्नत होने के बाद नई तैनाती के आदेश निर्गत किये गये हैं।

पद्दोन्नत किए गए अधिकारियों की नियुक्ति

हरीश चन्द्र भट्ट – प्रतिसार निरीक्षक नैनीताल से पुलिस उपाधीक्षक नैनीताल, पुरुषोत्तम दत्त जोशी – प्रतिसार निरीक्षक 31वीं पीएसी से पुलिस उपाधीक्षक चमोली, कमल सिंह पंवार – प्रतिसार निरीक्षक अल्मोड़ा से पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी, नरेश चन्द्र – निरीक्षक ऊधमसिंहनगर से पुलिस उपाधीक्षक चम्पावत, मुकेश कुमार पुनेठा – निरीक्षक देहरादून से पुलिस उपाधीक्षक देहरादून, बृजभूषण दत्त जुयाल – निरीक्षक देहरादून से पुलिस उपाधीक्षक देहरादून,

इसे भी पढ़ेंःउत्तराखण्डः पुलिस महानिदेशक ने वीडियों कान्फ्रेसिंग के जरिए निकाय चुनाव के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक की

वहीं अरविन्द सिंह रावत – निरीक्षक पुलिस मुख्यालय से पुलिस उपाधीक्षक देहरादून,अमर सिंह गुंज्याल – निरीक्षक अभि0 सूचना चम्पावत से पुलिस उपाधीक्षक व मुख्य सुरक्षा अधिकारी मा. उच्च न्यायालय नैनीताल।चन्द्रशेखर काण्डपाल– निरीक्षक अभि, एसपी(आर) हल्द्वानी से पुलिस उपाधीक्षक व मण्डलाधिकारी ऊधमसिंहनगर,धीरेन्द्र सिंह रावत – निरीक्षक पुलिस मुख्यालय से पुलिस उपाधीक्षक हरिद्वार,कुन्दन सिंह देव – निरीक्षक अभि. सूचना बागेश्वर से पुलिस उपाधीक्षक जनपद बागेश्वर नियुक्त किए गए हैं।

Related posts

IPL Special: 150 रनों का पीछा करने के बाद भी हार गए धोनी, बताया मजेदार वाकया

bharatkhabar

पश्चिम बंगाल में रैली करते हुए मामता बनर्जी पर बरसें अमित शाह, बोले- ममता ने कांग्रेस छोड़ी, क्या वो दल बदल नहीं था

Aman Sharma

फतेहपुर में अजीबोगरीब मामला, जिस दुकान से 40 हजार लूटे उसी में किया नाश्‍ता  

Shailendra Singh