यूपी

दीपक सिंघल ने संभाला यूपी के मुख्य सचिव का कार्यभार

deepak Singhal दीपक सिंघल ने संभाला यूपी के मुख्य सचिव का कार्यभार

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने बुधवार देर रात वरिष्ठ आईएएस अधिकारी दीपक सिंघल को मुख्य सचिव नियुक्त कर दिया। इससे पहले राज्य के कृषि उत्पादन आयुक्त (एपीसी) प्रवीर कुमार कार्यवाहक मुख्य सचिव के तौर पर काम कर रहे थे। सिंघल ने मुख्य सचिव पद का कार्यभार ग्रहण करने के बाद कहा कि प्रदेश सरकार के विकास कायरें को और अधिक गति देकर निर्धारित मानक एवं गुणवत्ता के साथ निर्धारित अवधि में पूर्ण कराया जाएगा।

deepak Singhal

उन्होंने कहा कि मुख्य सचिव कार्यालय आम नागरिकों की समस्याओं को सुनने के लिए हमेशा खुला रहेगा। प्रदेश में अमन-चैन एवं खुशहाली और बेहतर माहौल बनाने के लिए काम किए जाएंगे।

गौरतलब है कि सिंघल 1982 बैच के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी हैं। वह प्रदेश सरकार के महत्वपूर्ण पदों सिंचाई, गृह, ऊर्जा, वाणिज्य कर विभागों के प्रमुख सचिव एवं सचिव तथा आयुक्त रह चुके हैं। वह पूर्व में मेरठ क्षेत्र के आयुक्त तथा आगरा एवं बरेली के जिलाधिकारी के पद पर रहे हैं।

(आईएएनएस)

Related posts

मदरसों के छात्रों का ड्रेस बदलेगी योगी सरकार! राज्य मंत्री मोहसिन रजा ने दी जानकारी

Ankit Tripathi

डॉक्टरों की संवेदनहीनता हुई उजागर

Arun Prakash

हरतालिका तीज के दिन कैसे करें विधिवत पूजन, जानिए पूरी विधि

Aditya Mishra