featured यूपी

नोटबंदी से हुआ गरीब और किसानों को नुकसानः अखिलेश यादव

akhliesh yadav 2 नोटबंदी से हुआ गरीब और किसानों को नुकसानः अखिलेश यादव

महोबा। विधानसभा चुनाव से पहले बुधवार को महोबा में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे सीएम अखिलेश यादव ने केंद्र सरकार निशाना बनाते हुए कहा कि दिल्ली की सरकार ने बुंदेलखंड को कुछ नहीं दिया। प्रदेश में अगर किसी पार्टी ने विकास किया है तो वो सपा है। समाजवादी पार्टी ने जनता को सिर्फ सपा ने ही लाभ पहुंचाया है।

akhliesh-yadav-3

महोबा मे पहला सोलर पावर प्लांट का उद्घाटन करते हुए जनता को संबोधित किया। संबोधन के दौरान सपा सरकार की तारीफ करते हुए अखिलेश ने कहा कि गांव के किसान बिजली चाहते हैं और आने वाले समय में गांवों को 24 घंटे बिजली मिलेगी।

नोटबंदी पर भाजपा को बनाया निशाना

मोदी सरकार द्वारा लिए गए नोटबंदी के फैसले पर बोलते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि नोटबंदी से अर्थव्यवस्था का नुकसान हुआ,किसान,गरीब सब नोटबंदी से परेशान हैं,एक भी बड़ा आदमी लाइन में नहीं दिखा है। बीजेपी पर निशाना साधते हुए अखिलेश ने कहा कि जब बीजेपी को कालाधन,भ्रष्टाचार नहीं समझ आया तो पार्टी ने कैशलेस नई चीज को जनता के सामने लाकर रख दिया। बाकि बातें तो ठीक है कि लेकिन जब किसी को दक्षिणा देनी होगी तो क्या मशीन लेकर आएगा।

Related posts

दिव्यांगों ने मतदाताओं को ट्राईसाइकिल रेस व चित्रकला के माध्यम से किया जागरूक

bharatkhabar

उत्तर प्रदेशः सीएम के दौरे से पहले बदली गांव की तस्वीर

mahesh yadav

पूर्व समाजिक न्याय केंद्रीय मंत्री नागमणि कुशवाहा ने कहा मुख्यमंत्री के आस्तीन में पल रहा भ्रष्टाचार

Rani Naqvi