featured देश

आज तमिलनाडु पहुंच सकता है चक्रवाती तूफान गाजा, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

्पप्ुिपुिप आज तमिलनाडु पहुंच सकता है चक्रवाती तूफान गाजा, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

नई दिल्ली: दक्षिण के राज्य तमिलनाडु में आज चक्रवाती तूफान गाजा दस्तक दे सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक गज तूफान की वजह से कई तटीय इलाकों में भारी बारिश हो सकती है, वहीं तूफान की आशंका से प्रशासन भी अलर्ट पर है.

्पप्ुिपुिप आज तमिलनाडु पहुंच सकता है चक्रवाती तूफान गाजा, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

तूफान गाजा चेन्नई से करीब 470 किलोमीटर दूर

बंगाल की खाड़ी पर चक्रवाती तूफान गज चेन्नई से करीब 470 किलोमीटर दूर दक्षिण पूर्व में मौजूद है. नौसेना के एक अधिकारी ने बताया, ”दो भारतीय नौसैनिक जहाज रणवीर और खंजर मानवीय सहायता और संकट राहत के लिए सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्रों में आगे बढ़ने के लिए खड़े हैं.”

दक्षिणी तमिलनाडु को प्रभावित करेगा गाजा

उन्होंने बताया कि इन जहाजों में अतिरिक्त गोताखोर, डॉक्टर, हवा वाली रबड़ की नाव, हेलीकॉप्टर और राहत सामग्री तैयार है. पहले के अनुमान से उलट तूफान गज ने अपनी राह बदली और दक्षिण-पश्चिमी दिशा में चल निकला है जिससे यह मुख्य रूप से दक्षिणी तमिलनाडु को ही प्रभावित करेगा.

भारी बारिश की भी आशंका

तूफान के आने के समय कुड्डालोर, नागपट्टिनम, तंजावुर और कराईकल में मूसलाधार वर्षा के साथ हवाओं की रफ्तार 80 से 90 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुँचेगी जिससे जगह-जगह पेड़ गिरने, बिजली के खंबे उखड़ने और कच्चे मकानों के क्षतिग्रस्त होने की आशंका है. जबकि चेन्नई, तिरुवल्लूर, तिरुवन्नामलाई और पुद्दुचेरी सहित तमिलनाडु के बाकी भागों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ भारी बारिश की भी आशंका है.

हालांकि तमिलनाडु में प्रवेश के समय तूफान कमजोर होकर डिप्रेशन बन जाएगा. लेकिन कम से कम 16 नवंबर तक तमिलनाडु के ज्यादातर भागों में रुक-रुक कर वर्षा होती रहेगी. बेंगलुरू सहित दक्षिण कर्नाटक, केरल और दक्षिणी आंध्र प्रदेश में में हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना है. मौसम विभाग ने मछुआरों को चेतावनी दी है कि आज वो मछलियां पकड़ने के लिए समुद्र में ना जाएं.

Related posts

राजस्थानः शैक्षिक विकास में राज्य अव्वल पायदान पर- उच्च शिक्षा मंत्री

mahesh yadav

UP Election: सीएम योगी ने नामांकन से पहले गोरखनाथ मंदिर में किया पूजा-हवन

Neetu Rajbhar

Google पर कभी न करें ऐसी चीजें सर्च, वरना पड़ जायेंगे मुश्किल में

Pritu Raj