Breaking News featured देश

तमिलनाडु: पटाखा फैक्ट्री में लगी आग, 8 की मौत 20 घायल

tm तमिलनाडु: पटाखा फैक्ट्री में लगी आग, 8 की मौत 20 घायल

शिवकाशी। तमिलनाडु के शिवकाशी में स्थित एक पटाखा फैक्ट्री में आग लगने की खबर है, दमकल विभाग के कर्मी आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहे हैं। बता दें कि इस भीषण हादसे में अब तक 8 लोगों के मारे जाने और करीब 20 के घायल होनी की खबर है। सभी घायलों को निकट के अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है, हालांकि आग किस वजह से लगी है इसका पता नहीं चल पाया है।

tm

सूत्रों से प्राप्त हो रही खबरों के मुताबिक आग से काफी नुकसान हुआ है। आग लगने से पास के ही एक अस्पताल और अगल बगल खड़ी करीब बीस से अधिक गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचा है। आपको बता दंें कि हर वर्ष इस प्रकार की घटनाएं दीपावली के समय सामने आती रही हैं, इस प्रकार के हादसे प्रशासन के मुस्तैदी और सर्तकता पर सवालिया निशान लगाते हैं।

शिवकाशी पूर्व पुलिस स्टेशन के प्रमुख आर. पेरूमल ने आईएएनएस से कहा,”हादसा दोपहर 2 बजे के आसपास हुआ जब ट्रक पर पटाखे लादे जा रहे थे, वहीं एक बंडल में आग लगने से कई विस्फोट हुए।चेन्नई से 540 किलोमीटर दूर विरुधुनगर जिले का शिवकाशी शहर पटाखों और माचिस का सबसे बड़ा विनिर्माण केंद्र है।

पेरूमल ने कहा,”दुर्भाग्य से, मरने वालों में से अधिकांश भीड़भाड़ वाले इलाके में पटाखे की दुकान के बगल में स्थित चिकित्सा केंद्र से थे। एक बंडल में चिंगारी लगने से ट्रक और दुकान में विस्फोट हुआ और आग तेजी से आसपास फैल गई।दुकान में पटाखों में आग लगने और ट्रक में विस्फोट के कारण इलाका धुंए से भर गया। ट्रक के डीजल टैंक में भी आग लग गई। उन्होंने बताया, “हमने एजेंसी के मालिक और उनके कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।”

Related posts

विपक्षी दल एनसीपी, लेफ्ट और कांग्रेस ला सकते हैं सीजेआई दीपक मिश्रा के खिलाफ महाभियोग

piyush shukla

भारत-चीन विवाद के बीच पीएम मोदी अकेले ही पहुंचे लेह..

Mamta Gautam

सिर्फ सुप्रीम कोर्ट में होगी नोटबंदी के खिलाफ दायर सभी याचिकाओं की सुनवाई

Rahul srivastava