featured धर्म राजस्थान

राजस्थानः7 दिसंबर तक एग्जिट पोल पर पूरी तरह रोक,13 दिसंबर तक चुनाव प्रक्रिया होगी संपन्न

राजस्थानः7 दिसंबर तक एग्जिट पोल पर पूरी तरह रोक,13 दिसंबर तक चुनाव प्रक्रिया होगी संपन्न

भारत निर्वाचन आयोग ने 12 नवंबर को सुबह 7 बजे से लेकर 7 दिसंबर की शाम 5 बजकर 30 मिनट तक के लिए एक्जिट पोल पर रोक लगा दी है।बता दें कि इस अवधि में छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, राजस्थान, मिजोरम और तेलंगाना में एक्जिट पोल का प्रकाशन और प्रसारण प्रतिबंधित रहेगा। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार राजस्थान सहित अन्य चुनाव वाले तमाम राज्यों में मतदान से 48 घंटे पूर्व ओपिनियन पोल और अन्य पोल सर्वे के प्रसारण पर प्रतिबंध रहेगा।

 

राजस्थानः7 दिसंबर तक एग्जिट पोल पर पूरी तरह रोक,13 दिसंबर तक चुनाव प्रक्रिया होगी संपन्न
राजस्थानः7 दिसंबर तक एग्जिट पोल पर पूरी तरह रोक,13 दिसंबर तक चुनाव प्रक्रिया होगी संपन्न

इसे भी पढे़ःमध्यप्रदेशःजम्मू-कश्मीर ने अपनाये राज्य निर्वाचन आयोग के नवाचार

मुख्य निर्वाचन अधिकारी आनंद कुमार के मुताबिक अधिसूचना के अनुसार एग्जिट पोल करना और एग्जिट पोल के परिणामों को समाचार पत्रों में प्रकाशित या इलेक्ट्रोनिक मीडिया के माध्यम से प्रसारित करना अथवा किसी दूसरे तरीके से प्रचार-प्रसार करने पर भी पूर्णतया प्रतिबंध रहेगा।

भारत निर्वाचन आयोग ने जनप्रतिनिधि कानून 1951 की धारा 126 ए की उपधारा (1) के तहत अपनी शक्ति का प्रयोग करते हुए यह अधिसूचित किया है कि 12 नवंबर 2018 को सुबह सात बजे से लेकर 7 दिसंबर 2018 को शाम 5 बजकर 30 मिनट तक किसी भी प्रकार के एग्जिट पोल को इलेक्ट्रॉनिक या प्रिन्ट मीडिया के जरिए या अन्य तरीके से प्रसारित करने पर रोक होगी।

राज्य में 19 नवम्बर तक नामांकन दाखिल किए जाएंगे

बता दें कि राज्य की 2 सौ सीटों के लिए चुनाव प्रक्रिया के तहत 12 नवम्बर को अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन दाखिल करने का काम शुरू हो जाएगा। राज्य में 19 नवम्बर तक नामांकन दाखिल किए जाएंगे। नामांकन पत्रों की जांच 20 नवम्बर को होगी और 22 नवम्बर तक नाम वापस लिए जाएंगे। शुक्रवार 7 दिसम्बर, को मतदान होगा। बता दें कि 11 दिसम्बर को मतगणना होगी। निर्वाचन अधिीकारी के अनुसार 13 दिसंबर को निर्वाचन प्रक्रिया पूरी तरह से पूरी कर ली जााएगी।

महेश कुमार यादव

Related posts

खुशखबरीः रेलवे ला रहा बेडरुम वाला लग्जरी कोच, अब सफर होगा शानदार

Vijay Shrer

प्रतापगढ़: मासिक धर्म के प्रति महिलाओं को किया गया जागरुक, पढ़ें पूरी खबर

Shailendra Singh

कंगना रनौत ने बॉलीवुड पर फिर साधा निशाना, ट्वीट कर सुनाई खरी-खरी

Aditya Gupta