featured खेल देश

सहवाग से पृथ्वी की तुलना से पहले दो बार सोचें : गौतम गंभीर

भारतीय क्रिकेट टीम को मिला सचिन तेंदुलकर का वारिस

नई दिल्ली : डेब्यू टेस्ट में शतक लगाने के बाद पृथ्वी शॉ की तारीफ हर कोई कर रहा है. कई क्रिकेट प्रशंसक शॉ की तुलना वीरेन्द्र सहवाग से कर रहे हैं लेकिन उनके पूर्व साथी और भारतीय टीम से बाहर चल रहे गौतम गंभीर ने कहा है कि ऐसा करने से पहले लोगों को दो बार सोचना चाहिए.

पृथ्वी शॉ

पृथ्वी ने राजकोट में वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरूआती टेस्ट में डेब्यू करते हुए 134 रनों की शतकीय पारी खेली थी. एक कार्यक्रम में पहुंचे गंभीर ने पत्रकारों से कहा, ‘‘जो भी पृथ्वी की तुलना सहवाग से कर रहा है, उसे तुलना करने से पहले दो बार सोचना चाहिए. आखिर में आपको किसी की तुलना किसी से नहीं करनी चाहिए. पृथ्वी ने अपना करियर अभी शुरू ही किया है और अभी उसे लंबा सफर तय करना है. मैं कभी भी तुलना में विश्वास नहीं करता.’’

उन्होंने कहा, ‘‘पृथ्वी अलग प्रतिभा का खिलाड़ी है और सहवाग की अपनी विशेषता है. पृथ्वी ने अभी अपना करियर शुरू किया है जबकि सहवाग जैसा खिलाड़ी 100 टेस्ट मैच खेल चुका है.’’

गंभीर ने कहा, ‘‘निश्चित रूप से वह (पृथ्वी) प्रभावशाली है. वह काफी प्रतिभाशाली है और इसलिये वह खेल रहा है. सबसे अहम चीज है कि उसे अपना टेस्ट करियर अच्छी तरह से शुरू किया है लेकिन आगे उसे कई बड़ी चुनौतियों का सामना करना होगा.’’

Related posts

आज है महान गायक मोहम्मद रफी का जन्मदिन, मरने के बाद भी है लोगों के दिलों में जिंदा

Aman Sharma

तीन राज्यों में भूकंप के झटके, राजस्थान के बीकानेर में 5.3 रही तीव्रता

pratiyush chaubey

पीएम मोदी ने मोतिहारी में 20 हजार स्वच्छाग्रहियों को संबोधित किया, जाने क्या कहा

Rani Naqvi