Breaking News देश

जल्लीकट्टू विवादः तमिलनाडु सरकार लाएगी अध्यादेश

paneer selevam जल्लीकट्टू विवादः तमिलनाडु सरकार लाएगी अध्यादेश

चेन्नई। जल्‍लीकट्टू के मुद्दे पर उमड़े लाखों लोगों के प्रदर्शन के बाद अब तमिलनाडु सरकार ने अध्यादेश लाने का फैसला किया है। मुख्यमंत्री पन्नीरसेल्वम ने शुक्रवार को अध्यादेश लाने का ऐलान करते हुए कहा कि अध्यादेश का प्रस्ताव तैयार है। प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के लिए केंद्रीय गृहमंत्रालय भेज दिया गया है।

गृह मंत्रालय इसे राष्ट्रपति को भेजेगा और उनकी हरी झंडी मिलने के बाद इस पर राज्यपाल की मंजूरी लेनी होगी। मुख्यमंत्री ने आंदोलन पर बैठे छात्रों से विरोध खत्म करने की अपील भी की है। अध्यादेश के ज़रिए सर्वोच्च न्यायालय द्वारा लगाई गई रोक को कानूनी ज़रिए से हटाने की कोशिश होगी।

paneer selevam जल्लीकट्टू विवादः तमिलनाडु सरकार लाएगी अध्यादेश

49 सांसद करेंगे राजनाथ सिंह से मुलाकात

इस बीच जल्‍लीकट्टू के मुद्दे पर एआईएडीएमके के 49 सांसद भी शुक्रवार को गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मिलेंगे। एआईएडीएमके के सांसद जल्‍लीकट्टू पर से रोक हटाने के लिए केंद्र सरकार की मदद चाहते हैं। वहीं, साउथ इंडियन आर्टिस्ट्स असोसिएशन के सदस्य भी जलीकट्टू के समर्थन में विरोध-प्रदर्शन करेंगे, जिसमें प्रसिद्ध संगीतकार ए.आर. रहमान भी शामिल होंगे।

दरअसल, जल्‍लीकट्टू को बैन किए जाने के विरोध में शुक्रवार को चेन्नई में का बंद है। स्कूल कॉलेजों से लेकर बाज़ार कारोबार और निजी दफ्तर जल्‍लीकट्टू के समर्थन में बंद है। इस दौरान राज्य की क़रीब 40 लाख दुकानें बंद हैं, जिनमें होटल रेस्तरां से लेकर ट्रेड यूनियन भी शामिल हैं।

ये भी पढेंः जल्लीकट्टू विवादः शुक्रवार को तमिलनाडु बंद का एलान

Related posts

कोरोना का कहर जारी, बढ़ते मामलों के चलते बदली एशियन गेम्स की तारीख़

Rahul

WTO से भारत को मिलने वाले विशेष लाभ का कई देशों ने किया विरोध, प्रभू बोले भारत में 60 करोड़ लोग गरीब

Breaking News

बिहार के काॅलेज में ग्रेजुएशन कर रहा सनी लियोनी और इमरान हाशमी का बेटा, एडमिट कार्ड सोशल साइट्स पर हो रहा वायरल

Aman Sharma