featured धर्म

चैत्र नवरात्र की शुरुआत आज से, करें मां शैलपुत्री की पूजा

fichar navratri चैत्र नवरात्र की शुरुआत आज से, करें मां शैलपुत्री की पूजा

नई दिल्ली। इस बार नवरात्र कंही आज से तो कंही कल से शुरु हो रहे है, क्योंकि इस बार अमावस्या आज सुबह साड़े आठ बजे तक है और उसके बाद ही कलश स्थापना का मुहूर्त है। लेकिन इसका सबसे अच्छा मुहूर्त 11.35 बजे से 12.23 तक रहेगा। साथ ही 5 अप्रेल, 2017 को दुपहर में 12.50 बजे तक ही नवरात्र होगा, उसके बाद दशमी की तिथी लग जाएगी।

fichar navratri चैत्र नवरात्र की शुरुआत आज से, करें मां शैलपुत्री की पूजा

 

आज से शुरू होने वाले चैत्र नवरात्रि का समय बहुत ही शुभ माना गया है। कहा जाता है कि इस दिन मां भगवती की पूजा कर उनसे सुख-समृद्धि की कामना करना अच्छा होता है। नवरात्रि के पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा और घट स्थापना की जाती है। मां भगवती दुर्गा की कृपा पाने के लिए विधि विधान से नौ दिन तक दुर्गा देवी पूजन-अर्चना करनी चाहिए। इससे मनोवांछित फल तो मिलता ही है साथ ही मां का आशीर्वाद भी प्राप्त होता है।

हालांकि नवरात्रि की शुरुआत से पहले ही हमेशा की तरह सभी बाजार और मंदिर सज चुके है। मंदिरो मे नवरात्रि के समय विशेष आयोजन किए जाते है और माता रानी की पूजा अर्चना होती है। इसी कारण सभी मंदिरों में खास आयोजन, प्रसाद और सारी तैयारियां हो चुकी है।

Related posts

LIVE: लोकसभा में 10% आरक्षण का बिल पेश, 5 बजे होगी बहस

mahesh yadav

अल्मोड़ा: निर्दलीय उम्मीदवार विनय किरौला ने घोषणा पत्र किया जारी, पत्र में लिखी ये अहम बातें

Rahul

पूछताछ करने बांदा जेल पहुंची बाराबंकी पुलिस, मुख्तार ने कबूली एंबुलेंस कनेक्शन वाली बात

Shailendra Singh