राजस्थान

आरबीआई का एक लाख कार्मिकों को तोहफा, बढ़ाया मानदेय

WhatsApp Image 2016 10 23 at 17.11.10 आरबीआई का एक लाख कार्मिकों को तोहफा, बढ़ाया मानदेय

राजस्थान। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा परिषद की प्रबंध मंडल की बैठक में वर्ष 2017 की परीक्षाओं से इस कार्य में जुड़े कार्मिकों का वेतन 10 से 15 फीसदी बढ़ाए जाने का ऐलान किया। इस फैसले के बाद परिक्षाओं से जुड़े केन्द्रअधीक्षकों को 120 रुपए के स्थान पर 150 रुपए मिलेगा।इसकेअतिरिक्त बोर्ड की सैकण्डरी परीक्षा की उत्तर पुस्तिका चेक करने वालों को अब चौदह रूपए हर एक पुस्तिका पर मिलेगा।

whatsapp-image-2016-10-23-at-17-11-10

बोर्ड के इस निर्णय के अनुसार बारहवीं कक्षा की परीक्षा उत्तर पुस्तिका चेक करने के लिए 14 के स्थान पर 15 रुपए कर दिया गया। इस बैठक में संवीक्षा के लिए आपत्ति जताने पर बोर्ड द्वारा 100 रुपए प्रति आपत्ति फीस लेने का अहम फैसला भी किया गया।

बोर्ड की ये घोषणा इस वर्ष के 55 हजार आपत्ति अपील को देखते हुए की गई। इन आपत्ति अपील में से 99 फीसदी से ज्यादा फर्जी निकली और उनमें कोई भी अंतर नहीं आया। बोर्ड ने स्पष्ट कर दिया कि आपत्ति के सही होने पर यह शुल्क वापस दे दिया जाएगा।इसके अलावा बेर्ड ने तीन पुरूस्कारों की भी घोषणा की। जो शिक्षा, खेल और कला के क्षेत्र में दिए जाएगें।

 

Related posts

राजे की तबियत बिगड़ी तो जागा स्वास्थ्य महकमा

piyush shukla

राजस्थान: शराब के नशे में पत्नी ने की पति की हत्या, बेल्ट से गला घोंट उतारा मौत के घाट

Saurabh

राजस्थान: कोटा समेत इन जिलों में देखने को मिल रहा है बिजली का संकट

Kalpana Chauhan