featured देश

CBI विवाद: जांच अधिकारी को हटाने पर सीबीआई ने लिया यू-टर्न

RAKesh asthana

नई दिल्ली: सीबीआई ने शुक्रवार को संयुक्त निदेशक वी. मुरुगेशन की जिम्मेदारियां बदले जाने के कुछ ही देर बाद अपने आदेश पर ‘यू-टर्न’ ले लिया। मुरुगेशन सीबीआई के विशेष निदेशक राकेश अस्थाना पर लगे भ्रष्टाचार के गंभीर आरोपों की जांच कर रहे थे।

पुिपुरुपर CBI विवाद: जांच अधिकारी को हटाने पर सीबीआई ने लिया यू-टर्न

थोडी देर में बदला गया निर्णय

शुक्रवार को एक आंतरिक आदेश के जरिए उन्हें भ्रष्टाचार निरोधक विंग से हटाकर आर्थिक अपराध विंग में कोयला घोटाले की जिम्मेदारी सौंप दी गई थी। लेकिन थोड़ी ही देर बाद सीबीआई ने एक दूसरा आदेश जारी किया, जिसमें कहा गया कि मुरुगेशन ही अस्थाना मामले की जांच को ‘सुपरवाइज’ करते रहेंगे।

राफेल विवाद पर यशवंत और शौरी ने सुप्रीम कोर्ट मे दायर की पुनर्विचार याचिका

मुरुगेशन की जगह सीबीआई लखनऊ जोन के संयुक्त निदेशक जीके गोस्वामी को भ्रष्टाचार निरोधक विंग में संयुक्त निदेशक एसी (एचक्यू)-1 जोन की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस जोन में ही अस्थाना का मामला दर्ज है। मुरुगेशन के अलावा एक अन्य संयुक्त निदेशक विनीत विनायक को भी दिल्ली जोन के भ्रष्टाचार निरोधक विंग से हटाकर अतिरिक्त निदेशक प्रवीण सिन्हा को तैनाती दे दी गई है।

राजस्थान: मंत्री का विवादित बयान,- हमारा पहला कार्य अपनी जाति के लिए होगा

मुरुगेशन को अस्थाना के खिलाफ मामले की जांच टीम के नेतृत्व की जिम्मेदारी सीबीआई के कार्यवाहक निदेशक एम. नागेश्वर राव ने सौंपी थी। उन्हें इस जांच से हटाने वाले आदेश में कहा गया है कि कोयला घोटाले जांच को जल्द पूरा करने के प्रयासों के तहत उन्हें शिफ्ट किया जा रहा है। आदेश में यह भी कहा गया है कि मुरुगेशन संयुक्त निदेशक एसी (एचक्यू)-1 जोन के अतिरिक्त चार्ज में भी फंसे थे, जो एक ‘हैवी जोन’ होने के कारण उनका बहुत सारा समय और ध्यान बंटा रहा था।

 

Related posts

नए साल पर केंद्रीय कर्मचारियों के वेतन में वृद्धि पर विचार कर रही सरकार, लाखों कर्मचारियों को लाभ

Rahul

पर्सनल लोन लेने के बाद न हो कोई झमेला, इसलिये जरूर जानें यहां बताई गई जानकारी

Trinath Mishra

तोहफा: नीतीश कुमार के खिलाफ नहीं चलेगा हत्या का मुकदमा

bharatkhabar