featured देश भारत खबर विशेष

CBI अधिकारी एमके सिन्हा ने अजीत डोभाल पर लगाए आरोप, कहा आस्थाना के खिलाफ जांच में दे रहे थे दखल

CBI अधिकारी एमके सिन्हा ने अजीत डोभाल पर लगाए आरोप, कहा आस्थाना के खिलाफ जांच में दे रहे थे दखल

सीबीआई अधिकारी एमके सिन्हा ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, एक राज्यमंत्री और विधि सचिव पर जांच रोकने की कोशिश करने समेत और भी कई गंभीर आरोप लगाए हैं।गौरतलब है कि एमके सिन्हा केंद्रीय जांच एजेंसी के विशेष निदेशक राकेश अस्थाना के ऊपर लगे आरोपों की जांच कर रहे थे।इसी बीच उनका ट्रांसफर कर उन्हें अंडमाननिकोबार द्वीप समुह भेज दिया गया।

 

CBI अधिकारी एमके सिन्हा ने अजीत डोभाल पर लगाए आरोप, कहा आस्थाना के खिलाफ जांच में दे रहे थे दखल
CBI अधिकारी एमके सिन्हा ने अजीत डोभाल पर लगाए आरोप, कहा आस्थाना के खिलाफ जांच में दे रहे थे दखल

इसे भी पढ़ेःसीबीआई विवाद में सुप्रीम कोर्ट आज सुनाएगा फैसला, सीवीसी सौंप चुकी है रिपोर्ट

सीबीआई विवाद

बता दें कि सीबीआई विवाद का केस सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है। मामले के पक्षों में केंद्र सरकार, सीबीआई निदेशक आलोक वर्मा, सीवीसी और विशेष निदेशक राकेश अस्थाना हैं। सीबीआई के दौनों बड़े अधिकारीयों ने एक दूसरे पर रिश्वतखोरी के आरोप लगाए हैं।वहीं केंद्र सरकार के सीबीआई अधिकारीयों (निदेशक आलोक वर्मा और राकेश आस्थाना) को 24 अक्टूबर को छुट्टी पर भेजने के फैसल को सीबीआई के निदेशक आलोक वर्मा ने कोर्ट में सरकार के इस निर्णय को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी।

अजीत डोभाल पर गंभीर आरोप

अब सीबीआई के एक अन्य अधिकारी ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल पर गंभीर आरोप लगाए हैं। सीबीआई के डीआईजी मनीष कुमार सिन्हा ने अक्टूबर के अंतिम हफ्ते में हुए अपने तबादले को ‘मनमाना और दुर्भावनापूर्ण’ बताया। डीआईजी ने सोमवार को शीर्ष अदालत में इसके खिलाफ याचिका दायर की है। सिंन्हा ने आरोप लगाीया कि उनका तबादला सिर्फ इस उद्देश्य से हुआ क्योंकि उनके द्वारा की जा रही जांच से कुछ ताकतवर लोगों के खिलाफ सबूत सामने आ रहे थे।

राकेश अस्थाना केस की जांच की अगुवाई कर रहे थे सिन्हा

विदित हो कि सीबीआई अधिकारी मनीष कुमार सिन्हा राकेश अस्थाना केस की जांच की अगुवाई कर रहे थे। सीबीआई अधिकारी एके बस्सी के साथ उनका भी तबादला कर दिया गया।इस याचिका में उन्होंने एनएसए अजीत डोभाल पर इस मामले की जांच को रोकने की कोशिश करने का आरोप लगाया है। सिन्हा ने याचिका में कहा है कि अजीत डोभाल के मनोज प्रसाद और सोमेश प्रसाद से नजदीकी रिश्ते हैं। गौरतलब है कि मनोज और सोमेश का नाम मोईन कुरैशी रिश्वत मामले में बिचौलिए के तौर पर सामने आया है।

डोभाल ने डीएसपी  के मोबाइल फोन सबूत के तौर पर जब्त  नहीं करने दिए- सिन्हा

मनीष कुमार सिन्हा ने अपनी याचिका में यह भी कहा है कि सीबीआई जांच में एक निर्णायक बिंदु पर जांच में दखल देते हुए अजीत डोभाल ने विशेष निदेशक राकेश अस्थाना और डीएसपी देवेंद्र कुमार के मोबाइल फोन सबूत के तौर पर जब्त नहीं करने दिए। सिन्हा ने याचिका में आरोप लगाया है कि मोईन कुरैशी रिश्वत मामले की जांच कर रहे कुछ विशेष अधिकारियों द्वारा चलाये जा रहे ‘वसूली’ रैकेट द्वारा मोदी कैबिनेट में कोयला और खान राज्यमंत्री हरिभाई पार्थीभाई चौधरी को जून 2018 के पहले पखवाड़े में ‘कुछ करोड़ रुपये’ दिए गए थे।

सिन्हा ने कहा उनके पास चौंकाने वाले दस्तावेज हैं

मिली जानकारी के मुताबिक सिन्हा ने सुप्रीम कोर्ट में दी याचिका में कहा कि उनके पास कुछ चौंकाने वाले दस्तावेज हैं, जिन पर तुरंत सुनवाई की जरूरत है।हालांकि उनकी इस बात पर प्रधान न्यायाधीश जस्टिस रंजन गोगोई ने जल्द सुनवाई से मना कर दिया है। लेकिन मंगलवार को इस मामले में होने वाली सुनवाई में उपस्थित रहने के लिए कहा है।

महेश कुमार यादव

Related posts

नौशेरा सेक्टर में पाक सेना ने की गोलीबारी, 2 ग्रामीणों की मौत

kumari ashu

राजस्थान के सियासी घमासान में हाईकोर्ट ने सचिन पायलट को दी राहत..

Rozy Ali

लखनऊः ‘दूध का जला छाछ भी फूंक-फूंक कर पीता है’, अखिलेश की टीस आई सामने

Shailendra Singh