featured देश

CBI विवादःआलोक वर्मा ने CVC की रिपोर्ट पर SC को सौंपा जवाब,आज होगी सुनवाई

CBI विवादःआलोक वर्मा ने सीवीसी की रिपोर्ट पर SC को सौंपा जवाब

सीबीआई में चल रहे घमासान पर सुप्रीम कोर्ट में पेश की गई सीवीसी (केंद्रीय सतर्कता आयोग) की रिपोर्ट के जवाब आलोक वर्मा ने  सोमवार को कोर्ट में सीलबंद लिफाफे में पेश कर दिए है।जिस पर सुनवाई आज यानी की मंगलवार को होगी।आपको बता दें कि सीवीआई के दो बड़े अधिकारियों ने एक दूसरे पर रिश्वतखोरी आरोप लगाए थे।ऐसा पहली बार हुआ जब देश की सबसे बड़ी जांच एजेंसी के अधिकारियों ने एक दूसरे पर इतने गंभीर आरोप लगाए हैं।

 

CBI विवादःआलोक वर्मा ने सीवीसी की रिपोर्ट पर SC को सौंपा जवाब
CBI विवादःआलोक वर्मा ने सीवीसी की रिपोर्ट पर SC को सौंपा जवाब

इसे भी पढ़ेःसीबीआई विवाद में सुप्रीम कोर्ट आज सुनाएगा फैसला, सीवीसी सौंप चुकी है रिपोर्ट

सीबीआई में रिश्वतखोरी के मामले की जांच सुप्रीम कोर्ट ने सीवीसी (केंद्रीय सतर्कता आयोग) को दी थी।जिसमें दो हफ्ते का टाइम दिया था।यह जांच कोर्ट के आदेशानुसार सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज एके पटनायक की निगरानी में हुई। आपको बता दें कि सोमवार को सीवीसी की रिपोर्ट पर सीबीआई निदेशक आलोक वर्मा ने सील बंद लिफाफे सुप्रीम कोर्ट में अपना जवाब पेस कर दिया है।

इसे भी पढ़ेःराफेल विमान मामले पर सुप्रीम कोर्ट आज करेगा सुनवाई

मालूम हो कि इससे पहले सीबीआई निदेशक आलोक वर्मा ने सुप्रीम कोर्ट से कुछ और वक्त की मांग की थी।हालांकि कोर्ट ने इसके लिए मना कर दिया था।साथ ही  कोर्ट ने सख्ती बरतते हुए वर्मा को सोमवार को ही जवाब देने को कहा था। गौर करें इस मामले में आज यानी की मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट आगे की सुनवाई करेगा।

सीवासी रिपोर्ट के कुछ पहलू

यदि हम पिछली मामले में कोर्ट की पिछली सुनवाई की बता करें तो सीबीआई निदेशक आलोक वर्मा को सीवीसी से फिलहाल पूरी तरह क्लीन चिट नहीं मिली है। केंद्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) ने वर्मा पर लगे आरोपों पर सुप्रीम कोर्ट में दाखिल जांच रिपोर्ट में कुछ पहलुओं पर और जांच की जरूरत की बात कही है। जिसके लिए समय की मांग की है।

सीवीसी ने रिपोर्ट में कुछ पहलुओं को वर्मा के पक्ष में और कुछ की निंदा भी की है।कोर्ट ने सीवीसी रिपोर्ट की प्रति आलोक वर्मा को देने का आदेश दिया था। कोर्ट ने अपने आदेश में कहा था कि रिपोर्ट का जवाब सीलबंद लिफाफे में सोमवार को आलोक वर्मा को कोर्ट में देना होगा।

महेश कुमार यादव

Related posts

राधे मां पर केस दायर करने की तैयारी, संबंध बनाने के लिए उकसाने का आरोप

Pradeep sharma

 Almora: अल्मोड़ा में आज जिला सहकारी बैंक की 51वी वार्षिक निकाय की बैठक, एक साल का रखा गया लेखा-जोखा

Rahul

Flight Diverted: कम विजिबिलिटी के चलते दिल्ली जाने वाली 18 फ्लाइट डायवर्ट

Rahul