बिज़नेस

ट्रंप की जीत से डॉलर में उछाल

donal trump with dolar ट्रंप की जीत से डॉलर में उछाल

न्यूयार्क। रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद अमेरिकी डॉलर में तेज उछाल दर्ज किया गया। अमेरिकी डॉलर में कई अन्य मुद्राओं के मुकाबले तेजी दर्ज की गई है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, चुनाव में ट्रंप की जीत के बाद उनके भाषण से बाजार को राहत मिली है।

donal-trump-with-dolar

ट्रंप ने हिल्टन होटल के बॉलरूम से देश को संबोधित करते हुए कहा, “मैं सभी अमेरिकी नागरिकों का राष्ट्रपति होऊंगा।”विश्लेषकों का मानना है कि करों में कटौती की संभावनाएं हैं। डॉलर सूचकांक में 0.71 फीसदी की बढ़त के साथ 98.533 पर रहा। न्यूयार्क ट्रेंडिंग में यूरो 1,1020 डॉलर से गिरकर 1.0927 डॉलर पर रहा।

 

Related posts

पेट्रोल-डीजल के दामों से मिल सकती है बड़ी राहत! भारत सरकार ने लिया बड़ा फैसला

Neetu Rajbhar

मंदी, अर्थव्यवस्था को प्रभावित करने वाली सरकारी निष्क्रियता: मनमोहन

Trinath Mishra

एटीएम और बैंक में कैश की कमी होने के कारण लोगों की बढ़ी परेशानी

Rani Naqvi