बिज़नेस

टाटा मोटर्स को मिस्त्री और वाडिया को हटाने पर शेयरधारकों ने दिया नोटिस

Sairas Mistri टाटा मोटर्स को मिस्त्री और वाडिया को हटाने पर शेयरधारकों ने दिया नोटिस

मुंबई। टाटा मोटर्स ने शुक्रवार शेयर बाजार को सूचित किया कि उसे चेयरमैन साइरस मिस्त्री और स्वंतत्र निदेशक नुसली वाडिया को निदेशक मंडल से हटाने के लिए 26 प्रतिशत मतदाधिकार का प्रतिनिधित्व करने वाले शेयरधारकों से नोटिस मिला है। कंपनी इन दोनों में से किसी के भी जवाब के आधार पर शेयरधारकों की आमसभा की एक असाधारण बैठक बुला सकती है।टाटा संस ने कंपनी अधिनियम 2013 की धारा 169 के तहत विशेष नोटिस जारी कर साइरस मिस्त्री को टीसीएस के निदेशक पद से हटाने के मुद्दे पर विचार के लिए शेयरधारकों की असाधारण आमसभा बुलाई है।

sairas-mistri

टीसीएस ने मिस्त्री को चेयरमैन पद से हटाकर उनकी जगह इशात हुसैन को तत्काल प्रभाव से कंपनी के निदेशक मंडल का नया चेयरमैन नियुक्त कर दिया था। टाटा संस ने पिछले महीने मिस्त्री को यह कहते हुए हटा दिया था कि उन्होंने विभिन्न कारणों से बोर्ड का विश्वास खो दिया है।

Related posts

क्या आपको चाहिए Loan, तो आएं ‘बजाज फिनसर्व’ के साथ, आसान विकल्पों से पाएं ऋण

Trinath Mishra

sc में खुली आम्रपाली की पोल, 23 कंपनियां ऑफिस ब्वॉय, चपरासी और ड्राइवरों के नाम पर

Rani Naqvi

जीएसटी लागू होने के बाद रेस्ट्रॉन्ट्स में खाने के बिल हुए सस्ते

Srishti vishwakarma