बिज़नेस

विदेशी मुद्राओं के सामने कमजोर हुआ रूपया

rupaya विदेशी मुद्राओं के सामने कमजोर हुआ रूपया

नई दिल्ली। बुधवार को डॉलर के मुकाबले रुपया और कमजोर हो गया। मुद्रा मूल्य सूचकांक में 28 दिसम्बर, 2016 को एक डॉलर 68.22 रूपये का हो गया। डॉलर के अलावा यूरो, पौण्ड, येन के मुकाबले भी रुपया कमजोर हुआ।

rupaya

रिजर्व बैंक के मुद्रा मूल्य के अनुसार बुधवार को रूपया डॉलर के मुकाबले टूटकर 68.22 रुपये के स्तर पर पहुंच गया। मंगलवार को रूपये के मुकाबले डॉलर का मूल्य 67.99 रूपये था। इसी तरह एक यूरो की कीमत भी एक दिन में 71.04 रूपये से बढ़कर 71.45 रुपये पर पहुंच गई। इसी तरह एक पौण्ड 83.49 रुपये से महंगा होकर 83.86 रुपये हो गया। 100 येन की कीमत भी 57.97 रुपये से बढ़कर 58.06 रुपये हो गई।

Related posts

एअर इंडिया का एसी खराब, हालत बिगड़ने पर अखबार से की यात्रियों ने हवा

Rani Naqvi

पेट्रोल-डीजल के बाद, CNG-PNG की कीमतों में हुआ इजाफा, 10 दिन में दूसरी बार बढ़े दाम

Neetu Rajbhar

3 मई की यात्रा के लिए बुक कराए गए हवाई टिकट का पूरा पैसा यात्रियों को वापस करें कंपनियां, सरकार ने दिए निर्देश

Rahul srivastava