बिज़नेस

रिलायंस जियो का वेलकम ऑफर 2, मार्च तक बढ़ सकती है फ्री सर्विस

mukesh jio रिलायंस जियो का वेलकम ऑफर 2, मार्च तक बढ़ सकती है फ्री सर्विस

नई दिल्ली। रिलायंस जियो एक बार फिर से अपने ग्राहकों के लिए सस्ते नेट पैक और वाॅइस काल की सुविधा देने के लिए नए आॅफर के साथ तैयार है। खबरों की मानें तो आजकल इसी आॅफर के बारे में रिलायंस में बातचीट चल रही है। एक बिजनेस में छपि खबर की माने तों रिलायंस जियो अपनी 4G LTE फ्री सर्विस को मार्च 2017 तक की अवधि के लिए बढ़ाने पर विचार कर रही है जिसकी अधिकारिक तौर पर घोषणा 28 दिसंबर तक हो सकती है। इस दिन रिलायंस इंडस्ट्रीज के संस्थापक धीरूभाई अंबानी के जन्मदिन के अवसर पर ग्राहकों के लिए ये आॅफर लाया जा सकता है। बता दें कि अभी तक इस पर रिलायंस जियो की तरफ से कोई बयान जारी नहीं किया गया है।

mukesh_jio

इस मैगजीन में छपि खबरों की मानें तो रिलायंस जियो अपने ग्राहकों को प्रलोभित करने के लिए अपने डेटा प्लान और कालिंग आॅफर को मार्च तक बढ़ा सकते हैं। इसके सआथ साथ पुराने ग्राहकों के लिए भी नई स्कीम और सर्विस को साथ बाजार में उतर सकते हैं। गौर करने वाली बात है कि रिलायंस की जियो सर्विस ने लाॅन्च होने के एक महीने के अंदर ही अनुमानत: 1.6 करोड़ ग्राहक बना लिए थे। ऐसे में इस नए आॅफर की घोषणा अगर होती है तो इससे कंपनी को फायदा होने के पूरे चान्सेज हैं।

Related posts

Bank Holidays in June 2023: जून में 12 दिन बंद रहेंगे बैंक, देखें पूरी लिस्ट

Rahul

जीएसटी परिषद की बैठक में इन चीजों में टैक्स कटौती का फैसला लिया गया

mahesh yadav

स्मार्टफोन की बिक्री में 4.3 फीसदी का इजाफा

bharatkhabar