बिज़नेस

अब वोडाफोन एम-पैसा के आउटलेट्स से निकालें नकदी

Vodafone India launched new 4G data offer अब वोडाफोन एम-पैसा के आउटलेट्स से निकालें नकदी

नई दिल्ली। भारत को नकदी रहित अर्थव्यवस्था बनाने के सरकार के कदम का समर्थन करते हुए वोडाफोन इण्डिया ने शुक्रवार को अपने 84 लाख से अधिक एम-पैसा उपभोक्ताओं के लिए एक अनूठी पेशकश की है, जिसके तहत वे अपने डिजिटल वॉलेट का इस्तेमाल करते हुए देश भर के 120,000 से अधिक वोडाफोन एम-पैसा आउटलेट्स से नकद राशि निकाल सकते हैं, जो उपलब्धता पर आधारित होगी।

vodafone-india-launched-new-4g-data-offer

वोडाफोन एम-पैसा के बिजनेस हैड सुरेश सेठी ने कहा, “वोडाफोन एम-पैसा के उपभोक्ताओं को अब नकदी के इंतजार में अपनी बैंक शाखा या एटीएम के बाहर लम्बी कतारों में खड़े नहीं रहना पड़ेगा। हमने देश भर में 1,20,000 से अधिक एम-पैसा आउटलेट्स का राष्ट्रव्यापी नेटवर्क स्थापित करने के लिए बड़ी मात्रा में निवेश किया है, यह संख्या देश में बैंक शाखाओं की संख्या के बराबर है। इनमें से 56 फीसदी से अधिक आउटलेट ग्रामीण भारत में स्थित हैं, जो दूर-दराज के इलाकों में भी हैं। हमारे उपभोक्ता इनमें से किसी भी आउटलेट पर जाकर वोडाफोन एम-पैसा के अनूठे कैश आउट फीचर का इस्तेमाल करते हुए अपनी सुविधा के अनुसार डिजिटल वॉलेट से पैसा निकाल सकते हैं।”

सेठी के अनुसार, “इस वॉलेट को क्रेडिट/डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए आसानी से लोड किया जा सकता है। इसके अलावा वोडाफोन एम-पैसा वॉलेट का इस्तेमाल ऑनलाइन शॉपिंग, बिलों के भुगतान तथा परिवारजनों या दोस्तों को पैसा भेजने के लिए भी किया जा सकता है।”

नकद निकासी सुविधा का लाभ उठाने के लिए उपभोक्ता को अपना पहचान प्रमाण पत्र लेकर नजदीकी वोडाफोन एम-पैसा आउटलेट जाना होगा, जहां वे उपलब्धता एवं आरबीआई के दिशानिर्देशों के अनुसार नकद राशि पा सकते हैं।

Related posts

नकली नोट पकड़ने के लिए सरकार का ऐलान, 3-4 साल में बदलेंगे सिक्योरिटी मार्क

Anuradha Singh

रिपोर्ट का दावा एयर इंडिया को खरीद सकता हैं टाटा ग्रुप

Srishti vishwakarma

Share Market Today: शेयर बाजार की गिरावट का दौर जारी, लाल निशान पर खुले सेंसेक्स व निफ्टी

Rahul