बिज़नेस

नोटबंदी और ट्रंप की जीत से शेयर बाजार लुढ़का

नोटबंदी और ट्रंप की जीत से शेयर बाजार लुढ़का

मुंबई।सरकार के नोटबंदी के फैसले से देश में उपजी अस्त-व्यस्तता के बीच बीते सप्ताह शेयर बाजार में गिरावट रही। डोनाल्ड ट्रंप की संरक्षणवाद और वित्तीय विस्तार की नीतियों से भी निवेशक चिंतित रहे। इस सप्ताह सेंसेक्स 668.58 अंकों यानी 2.49 फीसदी की गिरावट के साथ 26,150.24 पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 222.20 अंकों यानी 2.68 फीसदी की गिरावट के साथ 8,074.10 पर बंद हुआ।

sensex

बीएसई मिडकैप सूचकांक 391.59 अंकों यानी 3.14 फीसदी की गिरावट के साथ 12,072.43 पर और बीएसई स्मॉलकैप सूचकांक 616.13 अंकों यानी 4.93 फीसदी की गिरावट के साथ 11,868.94 पर बंद हुआ। इन दोनों सूचकांकों में गिरावट सेंसेक्स की गिरावट (प्रतिशतांक) से भी अधिक रही।

निवेशकों को ट्रंप की आगामी नीतियों से महंगाई बढ़ने की आशंका है। फेडरल रिजर्व दिसंबर माह की बैठक में ब्याज दरों में उम्मीद से अधिक वृद्धि कर सकता है।पिछले सप्ताह अमेरिकी बांड में भी तेजी देखी गई जिससे चिंता बढ़ गई है कि अमेरिका में ब्याज दरें बढ़ने से शेयर बाजार से नकदी बाहर निकाल सकते हैं।इस कारोबारी सप्ताह की शुरुआत भी कमजोरी के साथ हुई थी। सोमवार को गुरु नानक जयंती के अवसर पर बाजार बंद होने के बाद मंगलवार को खुले। मंगलवार यानी 15 नवंबर को प्रमुख सूचकांकों में भारी गिरावट दर्ज की गई। सेंसेक्स 514.19 अंक यानी 1.92 फीसदी की गिरावट के साथ 26,304.63 पर बंद हुआ। निफ्टी 187.85 अंक यानी 2.26 फीसदी की गिरावट के साथ 8,108.45 पर बंद हुआ।

शेयर बाजार 16 नवंबर यानी बुधवार को मिले-जुले रुख के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स 5.94 अंकों यानी 0.02 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 26,298.69 पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 3.15 अंक यानी 0.04 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 8.1111.60 पर बंद हुआ।शेयर बाजार में गुरुवार यानी 17 नवंबर को भी गिरावट रही। सेंसेक्स 71.07 अंक यानी 0.27 फीसदी की कमजोरी के साथ 26,227.62 पर और निफ्टी 31.65 अंक यानी 0.39 फीसदी की गिरावट के साथ 8,079.95 पर बंद हुआ। सेंसेक्स और निफ्टी का यह पिछले साढ़े पांच महीनों का सबसे निचला बंद स्तर रहा।

शेयर बाजार में शुक्रवार यानी नवंबर को भी गिरावट रही। सेंसेक्स 77.38 अंक यानी 0.3 फीसदी की गिरावट के साथ 26,150.24 पर और निफ्टी 5.85 अंक यानी 0.07 फीसदी की कमजोरी के साथ 8,074.10 पर बंद हुआ।इस अवधि में सेंसेक्स में 30 में से 22 शेयरों में गिरावट रही जबकि बाकी में मजबूती दर्ज की गई। इस दौरान सेंसेक्स के शेयरों में सर्वाधिक गिरावट टाटा स्टील में देखने को मिली। यह शेयर 9.78 फीसदी की गिरावट के सात 385.10 पर बंद हुआ।इस सप्ताह वाहन निर्माता कंपनियों में मारुति सुजुकी इंडिया में 3.43 फीसदी, बजाज ऑटो में 2.77 फीसदी, हीरो मोटोकॉर्प में 1.40 फीसदी और महिंद्रा एंड महिंद्रा में 0.23 फीसदी की गिरावट रही।

Related posts

Stock Market Opening: शेयर बाजार में जबरदस्त बढ़त, सेंसेक्स 63,500 के पार, निफ्टी में भी तेजी

Rahul

आकाश, ईशा और अनंत हमसे बेहतर- मुकेश अंबानी, नई पीढ़ी लीडरशिप के लिए तैयार

Rahul

SWIFT को लेकर Putin को धमकी, जानें क्या बर्बाद हो जाएगी रूस की अर्थव्यवस्था

Neetu Rajbhar