बिज़नेस

स्मार्टफोन बाजार में आई गिरावट के चलते एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स का मुनाफा हुआ कम

phone2 स्मार्टफोन बाजार में आई गिरावट के चलते एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स का मुनाफा हुआ कम

सियोल। एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स की चालू वित्त विर्ष की तीसरी तिमाही में परिचालन मुनाफे में 3.7 फीसदी की गिरावट देखी गई है। स्मार्टफोन कारोबार में बिक्री में कमी इसका प्रमुख कारण है। रिपोर्ट के मुताबिक एलजी ने शेयर बाजार नियामकों को दाखिल अपनी रिपोर्ट में कहा है कि जुलाई-सितंबर तिमाही में परिचालन मुनाफा 25.09 करोड़ डॉलर रहा, जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह 29.39 करोड़ डॉलर था।

phone2

पिछली तिमाही की तुलना में एलजी के ऑपरेटिंग मुनाफे में 51.6 फीसदी की कमी दर्ज की गई है और राजस्व में सालाना आधार पर 5.7 फीसदी की कमी आई। एलजी के मोबाइल खंड को चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 463.4 अरब वॉन का नुकसान हुआ है, जोकि लगातार 6 तिमाहियों से जारी है। एलजी ने बयान जारी कर कहा, “व्यापार संरचना सुधार गतिविधियों में खर्च और प्रीमियम स्मार्टफोन की बिक्री में हुई गिरावट की वजह से दूसरी तिमाही में मुनाफा कम हुआ है।

Related posts

LG इस गर्मी देगा तोहफा, नये किस्म के एसी से बचेगी ऊर्जा और इनवायरमेंट

bharatkhabar

…यहां जानें बाजार का हाल

bharatkhabar

पीएनबी धोखाधड़ी केस: लंदन में अदालत ने नीरव मोदी की रिमांड 27 जून तक बढ़ाई

bharatkhabar