बिज़नेस

स्पेक्ट्रम की सबसे बड़ी नीलामी शुरू

Doorsanchar vibhag 1 स्पेक्ट्रम की सबसे बड़ी नीलामी शुरू

नई दिल्ली| भारत की स्पेक्ट्रम की अब तक की सबसे बड़ी नीलामी शनिवार को शुरू हुई। 700 मेगाहट्र्ज व 900 मेगाहट्र्ज के लिए कोई बोली नहीं लगी। केंद्रीय दूरसंचार विभाग ने यह जानकारी दी। सबसे ज्यादा बोली 1800 मेगाहट्र्ज बैंड में लगाई गई। सबसे ज्यादा 75 बोलियां मुंबई सर्किल के लिए लगी। जबकि दूसरी सबसे अधिक 69 बोली असम सर्किल के लिए लगी।

doorsanchar-vibhag

 

नीलामी में भारतीय एयरटेल, वोडाफोन इंडिया, रिलायंस जियो इंफोकॉम, रिलायंस कम्युनिकेशंस, आइडिया सेल्यूलर, एयरसेल व टाटा टेलीटेक ने हिस्सा लिया। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि मूल रूप से 4जी एलटीई के लिए 700 मेगाहट्र्ज बैंड के लिए किसी भी कंपनी ने बोली नहीं लगाई। नीलामी सुबह नौ बजे से शुरू हुई, जो शाम 7.30 बजे तक चली। यह सोमवार से शनिवार तक चलेगी।

दूरसंचार विभाग ने नीलामी के लिए 2300 मेगाहट्र्ज से अधिक स्पेक्ट्रम रखा है जिनमें 700 मेगाहट्र्ज, 800 मेगाहट्र्ज, 900 मेगाहट्र्ज, 1800 मेगाहट्र्ज, 2100 मेगाहट्र्ज, 2300 मेगाहट्र्ज और 2500 मेगाहट्र्ज बैंड शामिल है। ये स्पेक्ट्रम 2जी, 3जी और 4जी सेवाएं देने के लिए हैं।

Related posts

पेट्रोल हुआ सस्ता जानिए आज क्या रहा डीजल का हाल

bharatkhabar

घोटाले की मार से उभरने की कोश‍िश में जुटे पंजाब नेशनल बैंक को चौथी तिमाही में लगा तगड़ा झटका

Rani Naqvi

लौट कर आ गया है आपका नोकिया 3310….ये हैं नए फीचर्स

shipra saxena