बिज़नेस

कर संग्रह का लक्ष्य पूरा होने की उम्मीद: सीबीडीटी

Income कर संग्रह का लक्ष्य पूरा होने की उम्मीद: सीबीडीटी

नई दिल्ली। भारत का आयकर विभाग उम्मीद कर रहा है कि वह चालू वित्त वर्ष के प्रत्यक्ष कर संग्रह के लक्ष्य को हासिल कर लेगा। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड(सीबीडीटी) के अध्यक्ष सुशील चंद्रा ने सोमवार को यहां संवाददाताओं से कहा कि अप्रैल से अक्टूबर की अवधि तक के कर संग्रह के आधार पर विभाग वित्त वर्ष के शेष महीनों में लक्ष्य हासिल करने लेने की उम्मीद कर रहा है।

Income Tax

हमलोग अब तक संग्रह में 11.3 प्रतिशत विकास के साथ बढ़ रहे हैं और अब तक का संग्रह अच्छा है। सीबीडीटी ने कहा है कि इस वर्ष अक्टूबर तक वर्ष 2016-17 के बजट अनुमान का 44.5 प्रतिशत हासिल किया जा चुका है।

कुल 3.77 लाख करोड़ रुपये अप्रैल से अक्टूबर तक की अवधि में प्रत्यक्ष कर से एकत्र किया गया है। अनुमान है कि प्रत्यक्ष कर संग्रह का चालू वित्त वर्ष में यह पिछले वर्ष के 7 लाख 52 हजार 21 करोड़ रुपये से 12.64 प्रतिशत बढ़कर 8 लाख 47 हजार 097 करोड़ रुपये होगा।

Related posts

भारत की गिरती अर्थव्यवस्था को मिला गूगल का सहारा..

Rozy Ali

पतंजलि ने लॉन्च किया किम्भो मोबाइल ऐप,वॉट्सऐप को देगा टक्कर

mohini kushwaha

1 जुलाई से पहले बजारों में सेल, जीएसटी लागू होने से पहले शुरू हुई ऑफर्स की बारिश

Rani Naqvi