बिज़नेस

बैंकों ने अपने ग्राहकों को दिया दीपावली का शानदार तोहफा

Banks बैंकों ने अपने ग्राहकों को दिया दीपावली का शानदार तोहफा

नई दिल्ली। देश मे दीवापली की चारो तरफ धूम है, इस बीच देश के दो बड़े बैंको ने सस्ते होम और कार लोन के साथ दीवापली का तोहफा दिया है। लोन दरों में कटौती का ऐलान करते हुए एसबीआई ने ब्याज दरों मे 0.15 फीसदी और आईसीआईसीआई ने 0.10 फीसदी कटौती की घोषणा की है। आपको बता दें कि ये नई ब्याज दरें 1 नवंबर से लागू की जाएंगी। इसके साथ ही आईसीआईसीआई ने सभी सीमित अवधि वाले एमएलआरसी आधारित मार्जिन कॉस्ट आफ फंड्स मे कमी करने का ऐलान किया है, आईसीआईसीआई के साथ ही एसबीआई ने भी एमएलआरसी मे कटौती करते हुए 0.15 फीसदी की कमी की है।
banks

Related posts

अब 899 रुपये में एयर एशिया के साथ भरे सपनों की उड़ान

shipra saxena

शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में हल्की गिरावट

bharatkhabar

भारत के साथ आर्थिक व प्रौद्योगिकी क्षेत्र में समझौता करेगा श्रीलंका

bharatkhabar