बिज़नेस

देश का विदेशी मुद्रा भंडार पहुंचा 371 अरब डॉलर

countrys foreign exchange reserves reached 371 billion देश का विदेशी मुद्रा भंडार पहुंचा 371 अरब डॉलर

चेन्नई। देश का विदेशी मुद्रा भंडार 30 सितंबर तक 371.99 अरब डॉलर रहा है। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, 30 सितंबर तक यह भंडार 371.99 अरब डॉलर रहा, जबकि 23 सितंबर तक यह 370.76 अरब डॉलर था। विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियां 30 सितंबर तक 346.71 अरब डॉलर, सोना 21.40 अरब डॉलर, स्पेशल ड्राइंग राइट्स 1.48 अरब डॉलर और अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) में भंडारण 2.38 अरब डॉलर रहा।

countrys-foreign-exchange-reserves-reached-371-billion

 

देश में 23 सितंबर तक के विदेशी मुद्रा भंडार में 345.24 अरब डॉलर की विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियां, 21.64 अरब डॉलर का सोना, 1.49 अरब डॉलर का स्पेशल ड्राइंग राइट्स और आईएमएफ में भंडारण 2.39 अरब डॉलर का रहा।

Related posts

शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में मजबूती

bharatkhabar

इन राज्यों ने घटाए पेट्रोल-डीजल के दाम, तो इन राज्यों ने किया मना

mahesh yadav

काउंसिल बनाएगी जीएसटी को सरल, जाने कैसे

Rani Naqvi