बिज़नेस

देश का विदेशी पूंजी भंडार 369 अरब डॉलर

RBI देश का विदेशी पूंजी भंडार 369 अरब डॉलर

चेन्नई। देश का विदेशी पूंजी भंडार घटकर 16 सितंबर को 369.60 अरब डॉलर रहा गया है। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के आंकड़ों के मुताबिक 16 सितंबर को विदेशी पूंजी भंडार 369.60 अरब डॉलर था, जबकि नौ सितंबर को यह 371.27 अरब डॉलर था।

rbi

वहीं, 16 सितंबर को विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियां 344.07 अरब डॉलर, स्वर्ण परिसंपत्तियां 21.64 अरब डॉलर, विशेष आहरण अधिकार 1.49 अरब डॉलर और अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) में देश का मुद्रा भंडार 2.39 अरब डॉलर रहा।

इसकी तुलना में नौ सितंबर को विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियां 345.74 अरब डॉलर, स्वर्ण परिसंपत्तियां 21.64 अरब डॉलर, विशेष आहरण अधिकार 1.49 अरब डॉलर और आईएमएफ में देश का मुद्रा भंडार 2.39 अरब डॉलर था।

Related posts

आर्थिक आंकड़े और मानसून की चाल तय करेंगे बाजार की दिशा

bharatkhabar

Share Market Today: शेयर बाजार गुलजार, सेंसेक्स 1345 अंक उछला, निफ्टी में भी बढ़त

Rahul

GST रिटर्न भरने के आखिरी दिन जाने कितने कारोबारियों ने भरा रिटर्न

Rani Naqvi