बिज़नेस

सिर्फ 19,990 रुपये में पाएं IPHONE7, जानिए क्या है ऑफर

I Phone सिर्फ 19,990 रुपये में पाएं IPHONE7, जानिए क्या है ऑफर

एपल का आईफोन-7 बाजार में लॉन्च हो चुका है और इसके साथ ही टेलीकॉम कंपनियां नए-नए कैशबैक ऑफर के साथ मार्केट में आई हैं। एयरटेल ने अपने ग्राहकों के लिए आईफोन सेवन केवल 19,990 रुपये में 12 महीने के कॉन्ट्रैक्ट की एक नई स्कीम निकाली है लेकिन इसके लिए जरूरी है कि कस्टमर्स एयरटेल का इनफिनिटी प्लान लें।

i-phone
एयरटेल की ये स्कीम का लाभ आप ऑनलाइन और रिटेल स्टोर दोनों पर पा सकते हैं। 32 जीबी के आईफोन-7 के बेस मॉडल का मूल्य 59,998 रुपये है जो आपको 19,990 रुपये में मिल सकता है। इसके लिए एयरटेल ने 1999 और 2499 इनफिनिटी प्लान बनाया है। 1999 के प्लान में आपको 5 जीबी डेटा और अनलिमिटेड लोकल-एसटीडी कॉलिंग मिलेगी। वहीं 2499 वाले प्लान में 10 जीबी 4G डेटा मिलता है। इस ऑफर में विंक म्यूजिकऔर मूवी के फ्री सब्सक्रीप्शन की भी सुविधा मिलती है।

IPHONE-7 की खूबियां :-

1-आईफोन सेवन में 7 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग HD कैमरा है। और 12 मेगापिक्सल वाला f/1.8 अपरचर के साथ रियर कैमरा है डीएसएलआर जैसी पिक्चर क्वालिटी है । इसमें स्टूरियो टाइप स्पीकर, इमेज स्टेबलाइजेशन जैसे नए फीचर्स भी है। कंपनी का दावा है कि ये फोन अब तक का सबसे अच्छा फोन है इसमें डुअल कैमरे के का फीचर भी है जिसमें वाइड एंगल से भी फोटो ली जा सकती है

2-आईफोन 7 का डिस्प्ले 4.7 इंच का है और इसकी रिजॉल्यूशन 1334 x 750 है , जबकि आईफोन 7 प्लस की स्क्रीन 5.5 इंच की है और 1920 x 1080 का रिजॉल्यूशन दिया गया है जो पहले की तरह ही है।

3-एपल के इस नए फोन की बैटरी भी पहले से ज्यादा दमदार है । A 10 फ्यूजन चिप की वजह से ये आईफोन 6S की तुलना में इसकी बैटरी ज्यादा लॅाग लासटिंग है।

4-आईफोन 6 में sRGB कलर स्टैंडर्ड था जबकि इस बार P3 सिनेमेटिक कलर स्टैंडर्ड रखा गया है जिससे RGB से 25 फीसदी ज्यादा अच्छा कंट्रास्ट मिलता है।

Related posts

Bank Holiday in August: अगस्त में 13 दिन बंद रहेंगे बैंक, यहां चेक करें छुट्टियों की पूरी लिस्ट

Rahul

वित्त मंत्री ने किया आधार और पैन कार्ड को लिंक करने की तारीख को 30 जून तक बढ़ाने का ऐलान

Rani Naqvi

आगामी सालों में कारों की दुनिया में कदम रखेगी ऐपल कंपनी, जानें कब से शुरू होगा प्रोडक्शन

Aman Sharma