featured देश मध्यप्रदेश राजस्थान राज्य

मध्यप्रदेश और राजस्थान में कांग्रेस को समर्थन करेगी बसपा

mayawati मध्यप्रदेश और राजस्थान में कांग्रेस को समर्थन करेगी बसपा

नई दिल्ली: बसपा प्रमुख मायावती ने मध्यप्रदेश और राजस्थान में कांग्रेस पार्टी को समर्थन देने का एलान किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा को सत्ता से बाहर रखने के लिए पार्टी ने यह निर्णय लिया है। बता दें मध्यप्रदेश में बसपा के दो और राजस्थान में छह विधायक निर्वाचित हुए हैं।

mayawati मध्यप्रदेश और राजस्थान में कांग्रेस को समर्थन करेगी बसपा

कांग्रेस की नीतियों से सहमत नहीं फिर भी करेंगे समर्थन

बुधवार सुबह प्रेस कांफ्रेस के दौरान मायावती ने एक ओर जहां कांग्रेस पार्टी को खरी-खरी सुनाई वहीं समर्थन देने की बात भी कही। मायावती ने कहा कि भले ही हम कांग्रेस की कई नीतियों से सहमत नहीं हैं लेकिन हमारी पार्टी मध्य प्रदेश में उनका समर्थन करने के लिए सहमत हुई है और जरूरत पड़ी तो राजस्थान में भी समर्थन करेंगे।

उन्होंने कहा कि पांचों राज्यों में आए परिणाम दिखाते हैं कि छत्तीसगढ़, राजस्थान और मध्य प्रदेश जैसे राज्यों में लोग भाजपा और इसकी नीतियों के पूरी तरह से खिलाफ थे और नतीजतन अन्य प्रमुख विकल्पों की कमी के कारण उन्होंने कांग्रेस का चयन किया है।

कांग्रेस की वजह से हुआ बसपा का गठन

मायावती ने कहा कि बहुजन समाजवादी पार्टी का निर्माण ही कांग्रेस की वजह से हुआ है। उन्होंंने कहा कि आजादी के बाद से ही कांग्रेस पार्टी ने पिछड़ी जाति, जनजाति के विकास के लिए कोई कारगर कदम नहीं उठाया जिसकी वजह से पार्टी का निर्माण किया गया। उन्होंने कहा कि पिछड़ी जातियों की उपेक्षा कांग्रेस पार्टी के राज्य में भी होती रही है भाजपा के कार्यकाल में भी यह बंद नहीं हुआ है। कभी भी इन वर्गों का विकास नहीं हो सका है। आजादी के बाद भी हमें ज्यादा फायदा नहीं हुआ जिसकी वजह से बसपा का निर्माण हुआ था।

हमारी पार्टी ने किया है कड़ा संघर्ष

बसपा प्रमुख ने भाजपा की हार को पिछड़ी जातियों की अनदेखी करना बहुत बड़ा कारण बताया है। उन्होंने कहा कि भाजपा की नीतियों की वजह से जनता दुखी थी जिसकी वजह से जनता ने कांग्रेस पार्टी को ही मजबूत समझा और वोट दिया है। कांग्रेस पार्टी ने इसका पूरा फायदा उठाया है और पार्टी को 2019 के चुनाव में भी इसका फायदा मिलेगा। हमारी पार्टी ने भाजपा से कड़ा संघर्ष किया है।

उन्होंने अपनी पार्टी कार्यकर्ताओं और जनता का तहे दिल से धन्यवाद देते हुए कहा कि ये बात सच है कि हमारे कार्यकर्ताओं की मेहनत के बाद भी हम ज्यादा सीट जितने में सफल नहीं हो सके हैं। लेकिन  जिन्होंने हमें वोट दिया है मैं उनका आभार प्रकट करती हूं।

Related posts

बच्चों के लिए माँ का दूध जरूरी: डा.अनुरूद्ध वर्मा

Shailendra Singh

पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन की कार का कंट्रोल बाहर होने से हुआ हादसा, सड़क किनारे ढाबे में जा घुसी कार

Aman Sharma

यौन शोषण पर सजा, कैदी नंबर 1997 होगा राम रहीम 

Pradeep sharma