Breaking News featured देश

बीएसएफ ने अटारी-वाघा सीमा पर रिट्रीट को किया रद्द

BSF canceles retreat at Attari Wagah border बीएसएफ ने अटारी-वाघा सीमा पर रिट्रीट को किया रद्द

चंडीगढ़। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने अटारी-वाघा सीमा पर स्थित अटारी संयुक्त जांच चौकी (जेसीपी) पर प्रतिदिन होने वाला रिट्रीट समारोह रद्द कर दिया है। यह जगह अमृतसर से 30 किलोमीटर दूर है। आधिकारिक सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि बीएसएफ और जिला प्रशासन ने रिट्रीट समारोह देखने आने वाले लोगों और पर्यटकों को गुरुवार को अटारी की ओर नहीं जाने को कहा है। यह स्पष्ट नहीं है कि यह समारोह फिर कब से शुरू होगा।

bsf-canceles-retreat-at-attari-wagah-border

भारत और पाकिस्तान की सीमाओं के रक्षक क्रमश: बीएसएफ और पाकिस्तान रेंजर्स अटारी वाघा जेसीपी पर हर शाम सूर्यास्त के समय रिट्रीट समारोह करते हैं। आधे घंटे के इस कार्यक्रम को हर दिन दोनों देशों के सैकड़ों लोग देखते हैं।

Related posts

मुलायम सिंह यादव से जाकर बात करुंगा: शिवपाल यादव

shipra saxena

HC और SC के जजों की नियुक्ति के संबंध में कॉलेजियम की सिफारिश प्रकाशित

Rani Naqvi

गुजरात में गौहत्या करने पर काटनी पड़ सकती है जेल में जिंदगी

kumari ashu