Breaking News featured देश

तमिलनाडु में शोक की लहर…आज शाम मरीना बीच पर होगा अंतिम संस्कार

jayalalitha death तमिलनाडु में शोक की लहर...आज शाम मरीना बीच पर होगा अंतिम संस्कार

तमिलनाडु। जिंदगी के सामने कभी हार न मानने वाली तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता ने सोमवार रात करीब 11:30 बजे अंतिम सांस ली। जयललिता पिछले 73 दिनों से अस्पताल में भर्ती थी लेकिन कल रात न दुआएं काम करी और दवा आखिरकार सदी की इस महान नेता ने अपना दम तोड़ दिया। जयललिता की मौत की खबर के बाद से तमिलनाडु में शोक की लहर है। उनके प्रशंसक अपनी अम्मा को याद करके बिलक-बिलक रो रहे है यहां तक की उनके गम में कुछ लोगों ने खुदकुशी करने की कोशिश भी की।

jayalalitha-death

अम्मा को लोग दे रहे है अंतिम विदाई:-

सोमवार रात करीब 11:30 बजे जयललिता ने अंतिम सासं ली और उसके कुछ देर बाद अपोलो अस्पताल ने उनके निधन की घोषणा की। अम्मा की मौत के बाद करीब देर रात 2 बजे उनका पार्थिव शरीर को ले जाया गया। जिसके बाद उसे लोगों के आखिरी दर्शन के लिए राजाजी सभागार में रखा गया। जयललिता को श्रद्धाजलि देने के लिए लोगो का तांता सुबह से ही लगा हुआ है। लोग नम आंखों से अपनी महान नेता को आखिरी विदाई दे रहे है।

aama_ji

पनीरसेल्वम बने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री:-

जयललिता के निधन की खबर सुनते ही राजनीति संकट से बचने के लिए 2 घंटे के अंदर ही पनीरसेल्वम को विधायक दल का नेता चुना गया । उन्होंने 18वें मुख्यमंत्री के रुप में शपथ ली जिसमें उनके साथ 31 अन्य मंत्री भी शामिल थे।शपथ लेते वक्त सबके नजरे पनीरसेल्वम पर टिकी हुई थी जब उन्होंने अपनी जेब में अम्मा की तस्वीर को रखा। हालांकि शपथ लेने के तुरंत बाद पनीरसेल्वल अस्पताल पहुंचे और अम्मा के पार्थिव शरीर को अस्पताल से लेकर रवाना हो गए।

panneerselvam

7 दिन के राजकीय शोक की घोषणा:-

जयललिता का राजनीतिक सफर या यूं कहें कि उनकी जिंदगी का सफर काफी मुश्किलों भरा रहा है। लगातार 5 बार तमिलनाडु की मुख्यमंत्री रहते हुए उन्होंने जनता की सेवा के लिए अनेको काम किए जिसकी वजह से उन्होंने अपने प्रशंसको के बीच एक अलग पहंचान बनाई। अम्मा के निधन की खबर सुनते ही तमिलनाडु में शोक की लहर है और इस कद्दावर नेता को श्रद्धांजलि देते हुए 7 दिन के राजकीय शोक का ऐलान किया गया है। इसके साथ ही सभी स्कूल और कॉलेजो को तीन दिन के लिए बंद कर दिया गया है।

jaya-supporters

मरीना बीच पर होगा अंतिम संस्कार:-

सूबे की कद्दावर नेता जयललिता का आज राजकीय सम्मान के साथ चेन्नई के मरीना बीच पर अंतिम संस्कार शाम 4:30 बजे किया जाएगा। अम्मा के अंतिम संस्कार के कार्यक्रम को लेकर हजारों की संख्या में प्रशंसकों के उमड़ने की आंशका जताई जा रही है जिस वजह से सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है।

jayalalitha1

प्रशंसको में शोक की लहर:-

जयललिता ने अपने प्रशंसको के बीच एक खास जगह बनाई है। अम्मा के निधन से पहले ही लोग आस पास की जगह से चेन्नई आना शुरु हो गए थे और उनकी सलामती की दुआ कर रहे थे। यहां तक की कुछ लोग ये कहते हुए सुनाई दिए कि आप मेरी जान ले लीजिए लेकिन मेरी अम्मा को ठीक कर दीजिए। लेकिन इस बार भगवान को तो कुछ और ही मंजूर था। जयललिता ने सोमवार को देर रात आखिरी सांस ली और सभी को अलविदा कह दिया। उनकी निधन की खबर उनके प्रशंसको के लिए एक ऐसी खबर है जिसे बर्दाश्त करना शायद उनके लिए काफी मुश्किल होगा। लोग अम्मा को याद करते हुए रोते बिलकते नजर आए।

jayalalitha-supporters-1

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम:-

रविवार देर रात से ही अपोलो अस्पताल के बाहर के साथ-साथ चेन्नई के कई इलाको में पुलिस की तैनाती को बढ़ा दिया गया था। और सोमवार देर रात पैरा मिलिट्री फोर्सिस भी तैनात कर दी गई थी। ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके।

sucurity-in-chennai

shipra-saxena (शिप्रा सक्सेना)

Related posts

जम्मू-कश्मीर में सेना ने सर्च ऑपरेशन के दौरान पकड़ा आतंकी

shipra saxena

उड़ान भरने के लिए तैयार है भारत का सबसे बड़ा रॉकेट GSLV मार्क-3

Pradeep sharma

कार डिजाइनर दिलीप छाबड़िया को पुलिस ने किया गिरफ्तार, कार रजिस्ट्रेशन का रैकेट चलाने का आरोप

Aman Sharma