Breaking News featured देश

स्नैपडील घर बैठे पहुंचाएगा कैश…जानिए कैसे?

snapdeal स्नैपडील घर बैठे पहुंचाएगा कैश...जानिए कैसे?

नई दिल्ली। पैसे निकालने के लिए आपको अब लाइन में लगने की कोई भी जरुरत नहीं है क्योंकि पैसे आपको घर बैठे ही मिल जाएगे। जनता की मुश्किलों को थोड़ा कम करने के लिए देश की चर्चित ई-कॉमर्स वेबसाइट स्नैपडील ने एक अनोखी सर्विस शुरु की है जिसके जरिए कुछ ही देर में आपको पैसो की होम डिलीवरी होगी।

snapdeal

इस राहत भरे फैसले का ऐलान करते हुए स्नैपडील के सह -संस्थापक रोहित बंसल ने एक बयान में कहा है कि नकदी संकट से जूझ रहे ग्राहकों की मदद के लिए कंपनी ने ये पहल की है। कंपनी ने कैश@होम का नया फीचर मार्केट में लॉन्च किया है जिसके जरिए ग्राहक 2000 रुपये की डिलीवरी के लिए ऑर्डर कर सकते है। इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए उपभोक्ता को केवल एक रुपये की फीस देनी हो या फिर फ्री रिचार्ज और डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करना होगा।

अगर आप इस सुविधा का लाभ उठाना चाहते तो बस आपको प्लेस्टोर में जाकर स्नैपडील का ऐप इंस्टाल करना होगा। इसके बाद ऐप आपकी लोकेशन चेक करके ये देखेगा कि कैश है या नहीं और अगर कैश होगा तो नोटिफिकेश या मैसेज भेजेगा। यूजर ऑर्डर पेज पर रीडायरेक्ट कर दिया जाएगा और कंपनी ब्यॉय घर के बाहर नोट पहुंचा देगा।

Related posts

अरबाज से अलग होने के बाद अर्जुन के साथ अपहने रिश्ते को लेकर खुलकर बोली मलाइका

Rani Naqvi

Airtel सेवाएं ठप, देशभर में एयरटेल ब्रॉडबैंड और मोबाइल इंटरनेट तक हुए बंद

Neetu Rajbhar

दिल्ली सरकार कर रही है विचार, राजधानी में एक बार फिर लागू हो सकता ‘ऑड-ईवन’ रूल

Breaking News