Breaking News featured देश

नकदी की कमी से बेहाल जनता ने हैदराबाद में किया चक्का जाम

hyderabad road block नकदी की कमी से बेहाल जनता ने हैदराबाद में किया चक्का जाम

हैदराबाद। नोटबंदी के बाद से पैसो की किल्लत रह रहकर लोगों को परेशान कर रही है। लागातर तीन दिन की छुट्टी होने की वजह से आज बैंको में लोगों की कतारें रोज की अपेक्षा ज्यादा लंबी दिखाई दी। पैसो की कमी से परेशान जनता ने आज हैदराबाद के व्यस्त टोली चौकी इलाके में सड़क को जाम कर दिया जिसकी वजह से पुराने मुंबई हाईवे पर यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ। विरोध भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की टोली चौकी स्थित शाखा से तब शुरू हुआ, जब बैंक के अधिकारियों ने 2000 रुपये से अधिक देने से मना किया। इस पर खाताधारकों ने कड़ी आपत्ति जताई।

hyderabad-road-block

कतार में सुबह से खड़ी महिलाएं और पुरुष बैंक अधिकारियों से बहस करने लगे। जैसे ही स्थिति तनावपूर्ण हुई, बैंक के कर्मचारियों ने शटर गिरा दिया। बैंक अधिकारियों के रवैये का विरोध करते हुए लोगों ने सड़क पर बैठकर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। लोगों ने दुपहिया वाहनों को खड़ा कर सड़क को जाम कर दिया।

सड़क जाम की वजह से सुबह के व्यस्त समय में टोली चौकी-शीकपेट रोड पर ट्रैफिक जाम हो गया। अपने कार्यस्थलों पर जा रहे सैकड़ों लोग जाम में फंस गए। यह सड़क हाईटेक सिटी और गचीबाउली के आईटी क्षेत्रों को जोड़ती है। इसलिए बड़ी संख्या में आईटी पेशेवर भी जाम में फंस गए। कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और जाम हटाने के लिए प्रदर्शनकारियों से निवेदन करते दिखाई दिए।

Related posts

उत्तराखंड में प्रवासियों की घर वापसी जारी,चमोली जनपद के 8165 से अधिक प्रवासी अपने घर लौटे

Shubham Gupta

लव जिहाद रोकने के लिए युवतियों को जागरूक करेगा विहिप, जानिए प्‍लान

Shailendra Singh

कश्मीर घाटी में बंद के दौरान प्रतिबंध लागू

Rani Naqvi