Breaking News featured देश

पर्रिकर ने ममता को लिखा खत : कहा विवाद में सेना को घसीटना ठीक नहीं

manohar parrikar पर्रिकर ने ममता को लिखा खत : कहा विवाद में सेना को घसीटना ठीक नहीं

नई दिल्ली। टोल प्लाजा पर सेना की तैनाती का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा। खबरों की माने तो रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी को एक खत लिखकर अपनी नाराजगी जताई है।अपने दो पन्नों के खत में पर्रिकर ने लिखा है कि मुझे इस बात से काफी तकलीफ हुई है कि राजनीतिक फायदे के लिए सेना को इस मामले में घसीटा गया जो कि ठीक नहीं है।

manohar-parrikar

बता दें कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कुछ दिन पहले केंद्र सरकार पर राज्य को अंधेरे में रखकर राजमार्ग पर टोल प्लाजा पर सेना की तैनाती करने का आरोप लगाया था। हालांकि रक्षा मंत्रालय ने इस आरोप से यह कहते हुए इनकार किया था कि यह एक वार्षिक अभ्यास है, जो पूरे देश में चल रहा है। यह अभ्यास आकस्मिक स्थिति में वाहनों पर कितना वजन लादा गया है, उनके आंकड़े सेना को उपलब्ध कराने के लिए है।

जानिए इस पूरे मामले पर क्या कहा सेना ने

mamta-banerjee

लेकिन बंगाल की मुख्यमंत्री ने कहना है कि नागरिक कार्यो का संचालन राज्य को सूचित किए बगैर सेना नहीं कर सकती। यह एक तरह का राजनीतिक प्रतिशोध का परिणाम है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उन्होंने सवाल करते हुए पूछा कि,क्या देश के अंदर किसी तरह का युद्ध छेड़ने की योजना है? सड़कें हमारी हैं, हालांकि यह केंद्र के भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के तहत श्रेणीबद्ध है, लेकिन इसका प्रशासन राज्य की कानून-व्यवस्था से चलता है। जनता को परेशान किया जा रहा है और उनके वाहनों को पथकर संग्रह चौकियों पर रोका जा रहा है।

 

Related posts

India vs Australia: चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन भारत ने बनाए 303 रन, पुजारा ने ठोंका शतक

Ankit Tripathi

ट्यूबवेल ऑपरेटर परीक्षा पेपर लिक मामले में 18 लोग गिरफ़्तार,15 लाख कैश भी बरामद

rituraj

खुलासा: डेरे की जमीन में दबे हैं 600 से ज्यादा कंकाल, जांच में जुटी पुलिस

Pradeep sharma