Breaking News featured देश

अम्मा के निधन से राजनीति के एक युग का अंत…जानें नेताओं ने क्या कहा?

jayalalitha final अम्मा के निधन से राजनीति के एक युग का अंत...जानें नेताओं ने क्या कहा?

चेन्नई। सदी की कद्दावर नेता के निधन की खबर से पूरे देश में शोक की लहर है। 68 वर्षीय जयललिता पिछले 73 दिनों से जिंदगी और मौत की जंग लड़ रही थी। लेकिन जिंदगी की हर जंग जीतने वाली अम्मा ने सोमवार देर रात मौत के सामने अपने हथियार डाल दिए और हमेशा के लिए इस दुनिया से रुकसत हो गई। जयललिता के जीवन का ये लंबा सफर काफी मुश्किलों भरा रहा। राजनीति से आने से पहले उन्होंने 20 सालों तक तमिल फिल्मों में अपना वर्चस्व लहराया और 60-70 के दशक की टॉप अभिनेत्रियों में अपना नाम शुमार किया। जयलिता ने पहली बार साल 1982 में राजनीति में कदम रखा लेकिन उनके करियर का टर्निंग प्वाइंट उनके साथ हुई बदसलूकी बनी जिसका उन्होंने मुहंतोड़ जवाब दिया।

jayalalitha-final

एकबार विधानसभा में डीएमके और एआईडीएमक विधायकों के बीच हाथापाई और जयललिता के साथ बदसुलूकी की गई थी और वहीं जयललिता ने कसम खाई थी कि अब वो विधानसभा में तभी लौटेंगी जब वो मुख्यमंत्री बन कर आएंगी, अपने वादे को पूरा करते हुए दो साल के भीतर ही उन्होंने एआईएडीएमके का कांग्रेस से गठबंधन किया और राज्य की पहली बार सीएम बनीं। जयललिता के निधन की खबर सुनकर उनके प्रशंसको का बुरा हाल है इसके साथ ही भारतीय राजनीति में भी शोक की लहर है। उनके निधन की खबर सुनकर कई नेताओं ने सोशल मीडिया का सहारा लिया और नम आंखों से इम महान नेता को श्रद्धाजलि दी।

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने शोक जताते हुए ट्विटर पर लिखा, जयललिता के निधन की खबर से बेहद दुखी हूं आज चेन्नई जाउंगा और उनकी आखिरी विदाई दूंगा।

 

इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा, जयललिता के निधन की खबर से दुखी हूं। उनके निधन से देश की राजनीति में बड़ा शून्य पैदा हो गया है।

 

सोनिया गांधी ने कहा, कांग्रेस पार्टी, मेरा परिवार और मैं स्वयं तमिलनाडु के लोगों और एआईएडीएमके में उनके समर्थकों के दुख और पीड़ा को साझा करते हैं।

कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने लिखा, हमने एक महान नेता को जयलिता के रुप में खो दिया है। हम लोग उनकी कमी को हमेशा खलेगी।

 

डीएमके पार्टी के नेता एम.के.स्टालिन ने तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री जे.जयललिता के निधन पर शोक जताते हुए उन्हें एक प्रतिष्ठित और साहसी नेता बताया। स्टालि ने ट्वीट कर कहा, हमारी मुख्यमंत्री जयललिता के निधन की खबर सुनकर दुखी हूं।

 

अगले ट्वीट में स्टालिन ने कहा दुखी की घड़ी में मेरी संवेदनाएं पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ हैं।वह एक प्रतिष्ठित और साहसी नेता थीं। यह तमिलनाडु के लोगों के लिए एक अपूरणीय क्षति है।

 

ममता बैनर्जी ने ट्विटर पर लिखा, फेम, साहसी, बोल्ड, और एक चार्मिंग नेता थी जयललिता। ये एक बहुत बड़ा नुकसान है। इस खबर से दुखी हूं।

 

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने लिखा, इस खबर से दुखी हूं। वो एक आत्मसम्मानी महिला थी।

 

Related posts

मैच के दौरान कुलदीप यादव पर भडके धोनी, बॉल करेगा या बॉलर चेंज करूं

mahesh yadav

आज शहर में रहेगा रूट डायवर्ट, संभलकर निकलें मुसाफिर, मोहर्रम के कारण हुआ परिवर्तन

Trinath Mishra

ब्राजील पुलिस ने ओलंपिक के लोगो वाले नशीले पदार्थ जब्त किए

bharatkhabar