Breaking News featured खेल

भारत ने इंग्लैंड को 8 विकेट से हराकर सीरीज में दर्ज की 2-0 की बढ़त

India won भारत ने इंग्लैंड को 8 विकेट से हराकर सीरीज में दर्ज की 2-0 की बढ़त

मोहाली। मोहाली में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में भारत ने इंग्लैंड को 8 विकटों से हरा दिया है। भारत की तरफ से सलामी बल्लेबाज पार्थिव पटेल नाबाद (67) ने और चेतेश्वर पुजारा (25) जीत में अहम भूमिका निभाई, हालांकि पुजारा मैच समाप्ति से कुछ देर पहले ही रन बनाकर आउट हुए जिसके बाद कप्तान कोहली नाबाद (ं6) ने पटेल का साथ दिया और भारत को जीत दिलाई। इस जीते के साथ ही पांच टेस्ट मैंचो की सीरीज में भारत ने 2-0 की बढ़त बना ली है।

india-won

इससे पहले भारत ने इंग्लैंड को दूसरी पारी में 236 रनों पर ही समेट दी। इसी के साथ मेजबानों को जीत के लिए 103 रनों का लक्ष्य मिला है। मामूली से लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेजबान टीम ने चायकाल तक एक विकेट के नुकसान पर 33 रन बना लिए हैं। मुरली विजय बिना खाता खोले क्रिस वोक्स का शिकार बने। इंग्लैंड ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 78 रनों पर अपने चार विकेट गंवा दिए थे। चौथे दिन अपने सोमवार के स्कोर से आगे खेलने उतरी मेहमान टीम ने दिन के पहले सत्र में अपने तीन विकेट गंवाए। गारेथ बैटी (0), जोस बटलर (18) और जोए रूट (78) दिन के पहले सत्र में पवेलियन लौटे। बैटी और बटलर को क्रमशरू रवींद्र जडेजा और जयंत यादव ने पवेलियन भेजा।

parthiv-patel

एक छोर संभालकर खड़े जोए रूट (78) ने इसके बाद हसीब हमीद (नाबाद 59) के साथ सातवें विकेट के लिए 45 रनों की साझेदारी कर टीम को स्थिरता देने की भरपूर कोशिश की, लेकिन वे इस साझेदारी को पहले सत्र से आगे ले जाने में असफल रहे। जडेजा ने पहले सत्र की समाप्ति से ठीक पहले 152 के कुल योग पर रूट की संघर्षभरी पारी पर विराम लगाया। रूट का कैच अजिंक्य रहाणे ने लपका। रूट ने 179 गेंदों की धैर्यभरी पारी में छह चौके लगाए।आमतौर पर सलामी बल्लेबाजी करने वाले हमीद उंगली में चोट के कारण इस पारी में आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे। उन्होंने तीन महत्वपूर्ण साझेदारियां कर टीम को बढ़त दिलाने में अहम भूमिका निभाई। रूट के बाद उन्होंने दूसरे सत्र में क्रिस वोक्स (30) के साथ आठवें विकेट के लिए 43 रनों की साझेदारी की। लेकिन मोहम्मद समी ने 195 के स्कोर पर वोक्स आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा।

भारत की तरफ से रविचन्द्रन अश्विन ने तीन विकेट लिए। जडेजा, जयंत यादव और समी को दो-दो विकेट मिले। इंग्लैंड ने पहली पारी में जॉनी बेयर्सटो (89) और बटलर (43) की बदौलत मात्र 283 रन बनाए थे। इंग्लैंड की पारी को सस्ते में समेटने में भारतीय गेंदबाजों का संयुक्त प्रयास था। मोहम्मद समी ने सर्वाधिक तीन, जबकि उमेश यादव, जयंद और जडेजा ने दो-दो विकेट लिए थे। अश्विन को एक विकेट मिला था। इसके बाद भारत ने निचले क्रम पर जडेजा (90), अश्विन (72) और जयंत (55) के शानदार अर्धशतकों की बदौलत पहली पारी में 417 रन बनाए और इंग्लैंड पर 134 रनों की बढ़त हासिल की।

भारतीय क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ, जबकि सातवें क्रम से नीचे के तीन-तीन बल्लेबाजों ने अर्धशतक लगाए। इससे पहले आठ वर्ष के लंबे अंतराल के बाद टेस्ट टीम में वापसी करने वाले पार्थिव पटेल (42), चेतेश्वर पुजारा और कप्तान विराट कोहली (62) ने भी अहम पारियां खेलीं।

 

Related posts

किसानों की आज महापंचायत, हरियाणा के 5 जिलों में इंटरनेट बंद, धारा 144 लागू

Rahul

जयपुर फेयरमाउंट होटल मे रुके विधायकों को कांग्रेस कर रही शिफ्ट, आई डी पास रखने के दिए आदेश

Rani Naqvi

भारत ने किया नाग मिसाइल का सफल परीक्षण, चार किलोमीटर मारक क्षमता

Vijay Shrer