Breaking News featured देश

आसानी से कारोबार करने वाली रैंकिंग में पिछड़ा भारत, पीएम ने मांगी रिपोर्ट

Modi 01 2 आसानी से कारोबार करने वाली रैंकिंग में पिछड़ा भारत, पीएम ने मांगी रिपोर्ट

नई दिल्ली। वर्ड बैंक की ताजा रिपोर्ट में ये दावा किया गया है कि और देशों की अपेक्षा भारत में कारोबार करना काफी मुश्किल है। इस रिपोर्ट में भारत को कारोबार करने की दृष्टि से 130वीं रैंक दी गई है। जो कि पिछले साल 131 थी। सूत्रों मे मिली जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री ने इस रिपोर्ट को गंभीरता से लेते हुए सभी प्रमुख सचिवों से कहा है कि वो इस रिपोर्ट का सही से अध्ययन करें और देखें कि कहां पर हम और बेहतर कर सकते हैं। इसके साथ ही उन्होंने एक महीने के अंदर रिपोर्ट दाखिल करने को कहा है।

Modi 01

आपको बता दें कि कारोबार में आसानी के लिहाज से 190 देशों के बीच में भारत को 130 वें पायदान पर रखा है। इस रिपोर्ट में कई आंकड़े भी रखे गए है जिसके अनुसार भारत कंस्ट्रक्शन के मामले में भारत एक पायदान नीचे आकर 184वें नंबर पर पहुंच गया है तो वहीं कान्ट्रेक्ट इनफोर्स करने के मामले में भारत 6 पायदान ऊपर आकर 172वें नंबर पर पहुंचा है। वर्ड बैंक की इस रिपोर्ट ने बाद केंद्र सरकार ने आनन-फानन में मुख्य सचिवों और सचिवों के साथ-साथ को तलब किया है और उनसे कहा कि वो पता लगाए कि कौन से ऐसे राज्य है जहां पर और बेहतरी की उम्मीद है।

इस मामले पर बात करते हुए केंद्रीय वाणिज्य व उद्योग मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि मुझे इस बात से बेहद निराशा हुई है। न केवल केंद्र सरकार बल्कि देश के तकरीबन सभी राज्य कारोबार करना आसान बनाने की दिशा में काफी सक्रिय रहे हैं। कारण जो भी रहे हों, लेकिन इन सुधारों की झलक ताजा रैंकिंग में एकदम दिखाई नहीं दे रही है। निर्मला ने कहा ‘टीम इंडिया’ ने मिलजुल कर इस दिशा में काफी मेहनत की है। वे विश्व बैंक की रिपोर्ट की आलोचना नहीं कर रही हैं। लेकिन अब देश को नए सिरे से भारत की रैंकिंग में सुधार के लिए काम करना होगा।

Related posts

पाकिस्तान ने पुलवामा में आतंकी हमले से झाड़ा पल्ला, बोला- भारत आरोप ना लगाए

Rani Naqvi

प्रतिद्वंदि खिलाड़ी के साथ बदसलुकी करने के चलते गुरप्रीत पर लगा प्रतिबंध, नहीं खेल पाएंगे अलगे दो मैच

Breaking News

यूपी विस चुनावः चौथे चरण लगभग 50 % का मतदान

kumari ashu