Breaking News featured देश

चाचा शिवपाल ने कहा : चुनाव कैंपेन में बुलाएंगे अखिलेश तो जरुर जाउंगा

If Akhilesh call than i will definitely go says Shivpal Yadav चाचा शिवपाल ने कहा : चुनाव कैंपेन में बुलाएंगे अखिलेश तो जरुर जाउंगा

लखनऊ। आगामी विधानसभा चुनावों से पहले समाजवादी पार्टी में उठापटक जारी है। इस दौरान समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव ने कहा कि अगर 3 नवंबर को होने वाली अखिलेश के चुनावी कैंपेन में तभी जाएंगे जब उन्हें निमंत्रण दिया जाएगा। ये बात शिवपाल ने मीडिया से बात करते हुए कही। उन्होंने कहा कि अखिलेश को अपने पिता मुलायम सिंह यादव का सम्मान करना चाहिए जिन्होंने उनको मुख्यमंत्री बनाया है।

if-akhilesh-call-than-i-will-definitely-go-says-shivpal-yadav

बता दें कि शिवपाल यादव को उनके भतीजे अखिलेश यादव ने मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर दिया था जिसके बाग शिवपाल ने अपना सरकारी आवास छोड़ दिया है। इसके साथ ही दोबारा मंत्री बनने की बात पर शिवपाल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अब मैं उतना ही करुंगा जितना नेता जी कहेंगे। अभी तक मैंने जो भी किया है सिर्फ उन्हीं के कहने पर किया और आगे भी करता रहूंगा। फिलहाल अध्यक्ष पद से ही खुश हूं। इसके साथ ही शिवपाल ने तंत्रियों की शरण लेने वाले सभी आरोपो से किनारा करते हुए कहा कि वो इन सभी बातों पर विश्वास नहीं करते संतो के साथ रहना कोई गलत बात नहीं है।

मीडिया से बात करते हुए शिवपाल ने कहा कि वो एक ऐसा गठबंधन बनाना चाहते हैं जिसमें साम्प्रदायिक ताकतो की जगह लोहिया वादी और गांधीवादी विचारधारा के लोग हो। गौरतलब है कि शिवपाल यादव और अखिलेश यादव के बीच तनातनी का माहौल काफी लंबे समय से जारी है लेकिन इस तनाव को मंजर तब देखने को मिला जब अखिलेश ने अपनी ही चाचा शिवपाल को मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर दिया।

Related posts

फिर छलका शिवपाल का दर्द! हमने गलती नहीं की होती तो UP में फिर होती सपा की सरकार

mahesh yadav

आजमगढ़ दलित उत्पीड़न: पीड़ित परिवार से मिला बसपा का प्रतिनिधिमंडल

sushil kumar

Chardham Yatra 2022: बदरीनाथ धाम में दो और तीर्थयात्रियों की मौत, चारों धामों में अब तक 25 श्रद्धालुओं ने गंवाई जान

Rahul