Breaking News featured देश

भारत और कतर के बीच चार बड़े समझौते, मजबूत होंगे संबंध

India qutar भारत और कतर के बीच चार बड़े समझौते, मजबूत होंगे संबंध

नई दिल्ली| भारत और कतर ने शनिवार को चार समझौतों पर हस्ताक्षर किए, जिनमें वीजा, साइबर स्पेस और निवेश प्रमुख हैं। इन समझौतों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके कतर के समकक्ष शेख अब्दुल बिन नासिर बिन खलीफा अल थानी की अगुवाई में हुइ प्रतिनिधिमंडल स्तर की बातचीत के बाद हस्ताक्षर किए गए। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने ट्वीट किया, “चार समझौते हुए। दोनों देशों के नेता वीजा, साइबरस्पेस और निवेश को लेकर हुए इन समझौतों के गवाह बने।

india-qutar

इसमें से एक समझौता राजनयिक पासपोर्ट, विशेष और आधिकारिक पासपोर्ट रखने वालों को एक-दूसरे देशों में वीजामुक्त यात्रा की अनुमति देता है। भारत और कतर के गृह मंत्रालय के बीच साइबर अपराध से लड़ने के लिए तकनीकी सहयोग के प्रोटोकॉल पर हस्ताक्षर किए गए। साथ ही दोनों देशों के व्यापारियों और पर्यटकों को ई-वीजा मुहैया कराने के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किए गए। सुप्रीम कमेटी ऑफ डिलीवरी एंड लीगेसी ऑफ कतर तथा भारतीय उद्योग परिसंघ के बीच व्यापारिक भागीदारी को लेकर समझौता हुआ। अलथानी शुक्रवार को भारत पहुंचे। पिछले दो सालों में भारत और खाड़ी देशों के बीच उच्चस्तरीय प्रतिनिमंडल का यह तीसरा दौरा है।

Related posts

राज्यपाल को महापौर ने कान्हा उपवन का कराया भ्रमण

Shailendra Singh

जन्माष्टमी: आज ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में धूमधाम से मनाया जाएगा श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव

bharatkhabar

भाकपा ने दिया किसानों की आत्महत्या को लेकर धरना

Rani Naqvi