Breaking News featured देश

इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला, डीएनडी होगा ‘टोल फ्री’

DND Flyway toll Delhi Noida2 इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला, डीएनडी होगा ‘टोल फ्री’

नई दिल्ली। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने आज एक बड़ा फैसला लेते हुए आज डीएनडी को तत्काल रुप से फ्री कर दिया है। अब से डीएनडी से सफर करने वाले लोगों को किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं देना होगा।यहां आपको बता दें कि कार से एक तरफ से डीएनडी को पार करने का शुल्क 28 रुपए था।

dnd-flyway-toll-delhi-noida2

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अपना फैसला सुनातु हुए कहा कि डीएनडी ने अपने लागत से ज्यादा पैसे वसूले हैं लिहाजा त्वरित रुप से इसे खत्म कर डीएनडी को टोल फ्री कर दिया जाए। इस फैसले से दिल्ली से नोएडा और गाजियाबाद की तरफ जाने वाले लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। आपको बता दें कि टारगेट के अनुसार डीएनडी से 30 लाख रुपए वसूलने थे, 2001 से यह काम शुरू हुआ था।

आपको बता दें कि डीएनडी पर टोल को खत्म करने के लिए याचिका दी गई थी, जिसमें याचिकाकर्ता का कहना था कि 2001 से अब तक कंपनी अपने लागत से अधिक की वसूली कर चुकी है, इसे खत्म किया जाए। साथ ही आपको बता दें कि इस फैसले के लिए सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट से मामले की सुनवाई तीन महीने के भीतर करन कोे कहा था। याचिका के अलावा कई बार डीएनडी को टोलमुक्त करने के लिए आंदोलन भी किए जा चुके हैं।

Related posts

संयुक्त राष्ट्र कर रहा UNHRC के नए सदस्य निर्वाचित

Samar Khan

दिल्लीवासी एलजी-केजरीवाल के टकराव से पीड़ित: शीला दीक्षित

bharatkhabar

दंतेवाड़ा में सीआरपीएफ जवानों ने राखी बंधवाकर की छात्राओं से अश्लील हरकत

piyush shukla