Breaking News featured देश

हार्ट अटैक पड़ने के बाद सीएम जयललिता की हालत नाजुक, सीसीयू में भर्ती

jayalalitha हार्ट अटैक पड़ने के बाद सीएम जयललिता की हालत नाजुक, सीसीयू में भर्ती

चेन्नई।तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे.जयललिता की तबियत लगातार नाजुक बनी हुई है। कुछ दिन पहले ऐसी खबरें आ रही थी कि उनकी तबियत में सुधार है और वो जल्द की अस्पताल से डिस्चार्ज हो जाएगी लेकिन रविवार देर शाम उन्हें दिल का दौरा पड़ा जिसके बाद से वो सीसीयू में भर्ती है। विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम उनकी सेहत की निगरानी कर रही है। दिल्ली के एम्स के डॉक्टरों की टीम और लंदर के कॉस्डियोलाजिस्ट स्पेशलिस्ट डॉक्टर उनकी सेहत पर लगातार निगरानी रखे हुए हैं।

jayalalitha

कल शाम पड़ा दिल का दौरा:-

रविवार देर शाम अपोलो अस्पताल के डॉक्टरों ने एक मेडिकल बुलिटेन जारी किया जिसमें उन्होंने ये बात कही। उन्होंने कहा जयललिता के स्वास्थ्य की निगरानी विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम कर रही है, जिसमें हृदयरोग विशेषज्ञ, फेफड़ा विशेषज्ञ और क्रिटिकल केयर विशेषज्ञ शामिल हैं।

jayalaitha-1

बता दें कि एआईएडीएमके प्रमुख 68 वर्षीय जयललिता को 22 सितंबर को बुखार और डिहाइड्रेशन की शिकायत पर अस्पताल में भर्ती किया गया था। डॉक्टरों ने जांच के बाद बताया था कि उन्हें इंफेक्शन है, इसलिए उन्हें अस्पताल में कुछ दिन रहना होगा। इसके बाद उन्हें वेंटीलेटर का सहरा दिया गया था।

अपोलो अस्पताल के बाहर समर्थकों का जमावड़ा:-

जयललिता के हॉर्ट अटैक की खबर सुनकर अस्पताल के बाहर उनके समर्थकों का जमावड़ा लगा हुआ है। लोग अपनी अम्मा के जल्द स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना कर रहे हैं।जयललिता का स्वास्थ्य अचानक फिर बिगड़ने की खबर पाकर राज्यपाल सी. विद्यासागर राव मुंबई के अपने सफर से लौट आए हैं।

jayalitha-supporters

जयलिलता के स्वास्थ्य बिगड़ने की खबर मिलते ही सोशल मीडिया पर उनकी सलामती की दुआ का हुजूम लग गया। कई बड़े नेताओं ने एक के बाद एक ट्वीट किए। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने ट्वीट करते हुए कहा, सीएम जयललिता को दिल का दौरा पड़ने की खबर से काफी परेशान हूं। भगवान से दुआ करता हूं कि उनकी तबियत जल्द ठीक हो जाए।

 

इसके बाद कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी ने उनकी सलामती की दुआ करते हुए ट्वीट किया, मैं भगवान से उनकी तबियत में जल्द सुधार की कामना करता हूं। उम्मीद करता हूं कि वो जल्द ही स्वस्थ होंगी।

 

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी ने ट्विट करते हुए लिखा, मुझे जयललिता के सेहत की काफी चिंता हो रही है। वो मेरी दोस्त है मैं उनके जल्द ठीक होने की कामना करती हूं।

 

Related posts

UPTET Exam Date Released: जनवरी में होगी यूपीटीईटी की परीक्षा, जानिए एग्जाम का पूरा शेड्यूल

Neetu Rajbhar

बच्चों को संक्रमण से बचाएगा सुवर्ण प्राशन: डॉ. एसपी चौहान

Shailendra Singh

लखनऊ: प्रदूषण मुक्त शहर के लिए बनाया ये प्लान

sushil kumar