Breaking News featured देश

अम्मा की हालत स्थिर, दुआओं का दौर जारी बढा़ई गई सुरक्षा व्यवस्था

jayalalitha अम्मा की हालत स्थिर, दुआओं का दौर जारी बढा़ई गई सुरक्षा व्यवस्था

तिरुवनंतपुरम। करीबन 73 दिनों से अस्पताल में भर्ती तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता की हालत गंभीर है। रविवार को उन्हें दिल का दौरा पड़ने के बाद अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जिसके बाद समर्थकों का हुजुम अस्पताल के बाहर लगातार उनकी सेहत के लिए दुआ कर रहा है। तो वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा ने आज अम्मा की हालत के बारे में बात करते हुए कहा कि उनकी हालत स्थिर है लेकिन अभी आईसीयू में हैं।इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जयललिता की तबियत की जानकारी ली।

jayalalitha

तमिलनाडु में बढ़ाई गई सुरक्षा:-

तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे.जयललिता को रविवार को दिल का दौरा पड़ने के बाद सोमवार को उनकी गंभीर हालत के मद्देनजर केरल-तमिलनाडु सीमा पर सुरक्षा बढ़ा दी गई। प्रसिद्ध सबरीमाला मंदिर सहित केरल के विभिन्न स्थानों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।केरल पुलिस ने तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, इडुक्की और पलक्कड़ जैसे सीमावर्ती जिलों में सेना की तैनाती की गई। इसके साथ ही पुलिस ने पहाड़ी की चोटी पर स्थित प्रसिद्ध सबरीमाला मंदिर के कुछ क्षेत्रों में सुरक्षा कड़ी कर दी है और किसी अप्रिय घटना से बचने के लिए परिसर के आसपास रस्सी बांध दी गई है।

police

तमिलनाडु से बड़ी संख्या में तीर्थयात्री दो माह के लंबे त्योहार के लिए मंदिर में दर्शन करने आते हैं, जिसकी शुरुआत नवंबर से होती है।तमिल लोगों के एक लोकप्रिय पर्यटन और कार्य स्थल मुन्नार में भी केरल पुलिस ने अतिरिक्त सुरक्षा बढ़ा दी है।जयललिता की हालत खराब होने की रिपोर्ट आने के बाद से केरल के अधिकारी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।

Related posts

पीजीआई : कर्मचारियों ने दी कार्य बहिष्कार की चेतावनी

sushil kumar

कैदियों को पैरोल दिए जाने के मामले पर यूपी डीजी जेल का बयान

Shailendra Singh