Breaking News featured देश

नोटबंदी के खिलाफ कांग्रेस करेगी रिजर्व बैंक का घेराव

CONGRESS नोटबंदी के खिलाफ कांग्रेस करेगी रिजर्व बैंक का घेराव

नई दिल्ली। कांग्रेस नोटबंदी के खिलाफ विरोध जताने और देश के केंद्रीय बैंक की स्वायत्तता खत्म किए जाने के खिलाफ बुधवार से दिल्ली समेत कई हिस्सों में प्रदर्शन करेगी। साथ ही भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के 25 कार्यालयों का घेराव भी करेगी।

CONGRESS नोटबंदी के खिलाफ कांग्रेस करेगी रिजर्व बैंक का घेराव

घेराव के बारे में जानकारी देते हुए पार्टी के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने मीडिया से कहा, “वक्त की जरूरत है कि रुपये की आपूर्ति पूरी तरह पुराने ढर्रे पर लौटे, नोटबंदी के बाद मची तबाही की जवाबदेही तय की जाए और देश के आम नागरिकों पर हाड़-तोड़ मेहनत कर कमाए गए रुपये अपने बैंक खातों से निकालने पर लगा प्रतिबंध हटाया जाए।”

उन्होंने कहा, “पीएमओ के आगे घुटने टेकने वाले आरबीआई का घेराव देश के विभिन्न हिस्सों में 18 से 23 जनवरी के बीच किया जाएगा।”

दिल्ली में इस घेराव का नेतृत्व वरिष्ठ कांग्रेस नेता आनंद शर्मा करेंगे, वहीं मुंबई में सुरजेवाला, कोलकाता में एन. संजीव रेड्डी, बेंगलुरू में पृथ्वीराज चव्हाण, चेन्नई में ऑस्कर फर्नाडीज, चंडीगढ़ में राजीव शुक्ला, देहरादून में कपिल सिब्बल, पणजी में के.सी. वेणुगोपाल, लखनऊ में शकील अहमद, जयपुर में गुरुदास कामत, अहमदाबाद में सुशील कुमार शिंदे और पटना में सलमान खुर्शीद घेराव का नेतृत्व करेंगे।

सुरजेवाला ने मोदी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा, “मोदी सरकार और आरबीआई द्वारा आज (मंगलवार) एटीएम से रुपये निकालने पर लगा 24,000 रुपये प्रति सप्ताह का प्रतिबंध न हटाने का फैसला देशवासियों के साथ बेईमानी है।”

Related posts

एक लाश का राज छुपाने के लिए 9 और लोगों को उतारा मौत  के घाट

Rani Naqvi

उभरती अर्थव्यवस्थों के लिए अलग रेटिंग एजेंसी हो: ब्रिक्स

bharatkhabar

भारत लाए गए 38 भारतीयों के शव, पंजाब सरकार देगी 5-5 लाख का मुआवजा

lucknow bureua