featured मनोरंजन

सुशांत सिंह राजपूत और सारा अली खान की फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर कमाए इतने करोड़

kedarnath सुशांत सिंह राजपूत और सारा अली खान की फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर कमाए इतने करोड़

नई दिल्ली। ‘केदारनाथ सारा अली खान की डेब्यू फिल्म है और उत्तराखंड की पृष्ठभूमि में रची गई इस प्रेम कहानी के पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन आ गया है। सारा अली खान और सुशांत सिंह राजपूत की ‘केदारनाथ को अभिषेक कपूर ने डायरेक्ट किया है। ‘केदारनाथ’ को खराब रिव्यू के बावजूद फिल्म को अच्छी शुरुआत मिल गई है। सुशांत सिंह राजपूत और सारा अली खान की फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 7.25 करोड़ रु. की कमाई की है। इस बात की जानकारी फिल्म ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श ने दी है। तरण आदर्श ने ट्वीट में लिखा है- “केदारनाथ की अच्छी शुरुआत दिन में बिजनेस में हुआ इजाफा शनिवार और रविवार रहेगी नजर शुक्रवार को भारत में कमाए 7.25 करोड़ रु।

kedarnath सुशांत सिंह राजपूत और सारा अली खान की फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर कमाए इतने करोड़

 

बता दें कि केदारनाथ सारा अली खान की डेब्यू फिल्म है और फिल्म में सैफ अली खान-अमृता सिंह की बिटिया की एक्टिंग काफी अच्छी है। ‘केदारनाथ एक प्रेम कहानी है जो उत्तराखंड की वादियों में रची गई है। फिल्म की केदारनाथ धाम की है, और इसमें केदारनाथ त्रासदी भी आती है, और फिल्म में उसका काफी महत्व भी है। लेकिन कमजोर कहानी की वजह से सारा अली खान और सुशांत सिंह राजपूत की एक्टिंग भी खास असर नहीं डाल पाती है। फिल्म को बहुत ही खराब रिव्यू में मिले हैं। लेकिन फिल्म की ओपनिंग को अच्छा माना जा सकता है।

वहीं ‘केदारनाथ को लगभग 2,000 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है, और इसका बजट लगभग 35 करोड़ रु. बताया जाता है। इस तरह सारा अली खान और सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर प्रॉफिट में जाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी होगी। लेकिन ‘केदारनाथ’ का सफर आसान नहीं है क्योकि रजनीकांत की ‘2.0’ का बॉक्स ऑफिस पर कहर जारी है। रजनीकांत की फिल्म आठ दिन के अंदर 500 करोड़ रु. के आंकड़े को पार कर चुकी है और इसकी तूफान अब भी जारी है। ऐसे में ‘केदारनाथ’ को पैर जमाने के लिए बहुत मेहनत करनी होगी।

Related posts

जनता का मिजाज़: युवाओं में नाराज़गी, कहा- फीता काटने वाली सरकार ने कुछ नहीं किया   

Shailendra Singh

ओमिक्रॉन से बचना है तो दो मास्क लगाना जरूरी, इससे मिलेगी सुरक्षा

Rahul

मुख्यमंत्री ने की प्रदेश वासियों से सिंगल यूज प्लास्टिक इस्तेमाल नहीं करने की अपील

Rani Naqvi