बिहार

बिहार में फल्गु नदी में नाव पलटने से 6 महिलाओं सहित 7 लोगों की मौत

boat overturns in falgu river including 6 women 7 people died बिहार में फल्गु नदी में नाव पलटने से 6 महिलाओं सहित 7 लोगों की मौत

जहानाबाद। बिहार के जहानाबाद जिले के बिशुनगंज सहायक थाना क्षेत्र में फल्गु नदी में मंगलवार देर शाम हुई नौका दुर्घटना में छह महिलाओं सहित सात लोगों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति अभी भी लापता है। पुलिस के अनुसार, सुल्तानपुर से 40-45 लोग एक नौका पर सवार होकर खिजरसराय दशहरा का मेला देखने जा रहे थे। इसी दौरान क्षमता से अधिक वजन होने के कारण नौका फल्गु नदी के पचमहला घाट पहुंचने से पहले ही पलट गई।

boat-overturns-in-falgu-river-including-6-women-7-people-died

बिशुनगंज के थाना प्रभारी राजाराम कुमार ने बुधवार को बताया, दुर्घटना के बाद ग्रामीणों की मदद से मंगलवार को दो लड़कियों का शव नदी से बरामद कर लिया गया। बुधवार सुबह एनडीआरएफ की टीम ने नदी से और चार शवों को बरामद कर लिया है।उन्होंने कहा कि दुर्घटना के बाद एक अन्य व्यक्ति अभी भी लापता बताया जा रहा है, जिसकी तलाश जारी है। उन्होंने कहा कि मृतकों में छह महिलाएं हैं। सभी मृतक एक ही परिवार के हैं तथा गया जिले के बतनबिगहा के रहने वाले बताए जा रहे हैं।

Related posts

कालेधन के बाद अब बेनामी संपत्ति पर पीएम करें हिट- सीएम नीतीश कुमार

piyush shukla

RJD नेता ने सचिन के ट्वीट पर दिया बेतुका बयान, कहा- उन्हें भारत रत्न देना भारत रत्न का अपमान है

Aman Sharma

सृजन घोटाला: RJD का आरोप- सीबीआई गठबंधन के नेताओं को बचा रही है

Pradeep sharma